
एंटरटेनमेंट डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) को गुजरे 2 साल से ज्यादा हो गए हैं। टीवी और बॉलीवुड के वो ऐसे कलाकर थे जिन्होंने घर घर में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई थी। यहीं कारण है कि उनके निधन के बाद भी उन्हें कोई भूल नहीं पाया है। ना उनकी मौत की गुत्थी सुलझी ना ही उन्हें किसी ने भुलाया है। इसी बीच डीआईडी सुपर मॉम्स (DID Super Moms) के मंच पर एक बार फिर से सुशांत सिंह को याद किया गया। खास बात ये है कि इस शो में गेस्ट के तौर पर पवित्र रिश्ता फेम और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) को बुलाया गया था। सुशांत सिंह राजपूत के गाने पर कंटेस्टेंट को डांस करते देख अंकिता अपने आंसूं नहीं रोक पाईं।
गेस्ट के तौर पर पवित्र रिश्ता में मानव की मां का किरदार निभाने वाली उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni)भी शामिल थीं। वे सुशांत को अपने बेटा जैसा मानती थी। इस भावुक क्षण में वे भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। पवित्र रिश्ता से ही सुशांत को घर घर में पहचान मिली थी। और यहीं से अंकिता और सुशांत ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हांलाकि कुछ दिनों बाद दोनों अलग हो गए थे। लेकिन अंकिता के दिल में आज भी सुशांत के लिए एक अलग जगह और सम्मान है। और यहीं वजह है कि वे इस शो में अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
आपकों बता दें कि DID Super Moms का नया प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। प्रोमो में कंटेस्टेंट साधना मिश्रा और उनके कोरियोग्राफर लक्ष्य डांस करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान स्कि्न पर सुशांत की कुछ पिक्चर चलती हुई दिखाई देती हैं। जो उन्हें डेडिकेट की गई थीं। अंकिता लोखंडे कहती हैं, वो बहुत करीबी दोस्त था। वो जहां भी है खुश है।
देखिए वीडियो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।