हाल ही में अंकिता ने अपने पिता शशिकांत लोखंडे की फोटो शेयर की। वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने लिखा- पापा आप जल्दी ठीक हो जाइए। हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया है कि अंकिता के पिता अस्पताल में भर्ती क्यों हुए हैं। आपको बता दें कि अंकिता अपने पेरेंट्स के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं। वह अक्सर अपनी मां के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। इसके साथ ही वह उनके लिए इमोशनल और दिल छू लेने वाली पोस्ट भी लिखती हैं।
मुंबई. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) इन दिनों अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के लिए न्याय की मांग करने में जुटी हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में बनी हुई है। वे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती है। हाल ही में अंकिता ने अपने पिता शशिकांत लोखंडे की फोटो शेयर की। वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने लिखा- पापा आप जल्दी ठीक हो जाइए। हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया है कि अंकिता के पिता अस्पताल में भर्ती क्यों हुए हैं।
पापा के काफी क्लोज है अंकिता
आपको बता दें कि अंकिता अपने पेरेंट्स के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं। वह अक्सर अपनी मां के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। इसके साथ ही वह उनके लिए इमोशनल और दिल छू लेने वाली पोस्ट भी लिखती हैं। कुछ ही समय पहले अंकिता ने अपने पिता की अस्पताल से फोटो शेयर की है। पिता को अस्पताल में बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही अंकिता ने हार्ट इमोजी भी फोटो पर बनाया है।
इसलिए है सुर्खियों में
वे इन दिनों शिबानी दांडेकर संग जुबानी जंग को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अंकिता के बोलने पर नाराज शिबानी ने हाल ही में अंकिता पर हमला कर दिया और उन पर दो सेकेंड का फेम पाने तक का आरोप लगाया था। दरअसल, अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन को लेकर रिया पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद शिबानी ने उनपर निशाना साधा था।