अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड से मांगी माफी, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द, कही दिल की बात

Published : Nov 02, 2020, 06:46 PM IST
अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड से मांगी माफी, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द, कही दिल की बात

सार

अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी राय रखने को लेकर चर्चा में थीं। इस मुश्क‍िल समय में उनके ब्वॉयफ्रेंड व‍िक्की जैन ने भी उनका पूरा साथ दिया। व‍िक्की के इस सपोर्ट के लिए अब अंकिता का प्यार उमड़ पड़ा है। उन्होंने व‍िक्की के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया और सॉरी भी बोला। विक्की के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर अंकिता ने लिखा- तुम्हारे लिए मेरी भावनाओं को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।

मुंबई. अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) पिछले काफी समय से अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत पर अपनी राय रखने को लेकर चर्चा में थीं। इस मुश्क‍िल समय में उनके ब्वॉयफ्रेंड व‍िक्की जैन ने भी उनका पूरा साथ दिया। व‍िक्की के इस सपोर्ट के लिए अब अंकिता का प्यार उमड़ पड़ा है। उन्होंने व‍िक्की के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया और सॉरी भी बोला। विक्की के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर अंकिता ने लिखा- तुम्हारे लिए मेरी भावनाओं को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। एक चीज जो हम दोनों को एक साथ देखकर मेरे जेहन में आती है वो ये क‍ि मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में मेरे दोस्त, पार्टनर और सोलमेट के तौर पर भेजा। 


अंकिता ने आगे लिखा- ऐसा शख्स बनने के लिए शुक्रिया जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है। मेरी सभी परेशानियों को अपना बनाने और मदद के लिए तैयार रहने के लिए शुक्रिया। मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए शुक्रिया। सबसे जरूरी बात मुझे और मेरी परिस्थितियों को समझने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं तुम्हें सॉरी कहती हूं क्योंकि मेरी वजह से तुम्हें आलोचना झेलनी पड़ी जिसको तुम बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते। शब्द कम पड़ जाते हैं लेकिन हमारा बॉन्ड बेहतरीन है। आई लव यू।


बता दें कि सुशांत की मौत के बाद अंकिता अंदर से टूट गई थीं। उस वक्त उन्होंने सुशांत की बहनों को तो हौसला दिया और उनका सहारा व‍िक्की बने। व‍िक्की ने अंकिता की हर बात पर सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपनी हामी भरी। 14 जून को सुशांत की मौत के बाद विकी को सोशल मीडिया पर लगातार नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद विकी ने अपने इंस्टाग्राम में कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है ताकि कोई भी उनकी पोस्ट पर कोई कमेंट ना कर पाए। 


सुशांत और अंकिता 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके कुछ सालों बाद अंकिता की जिंदगी में मुंबई के बिजनेसमैन विकी जैन आए। अंकिता अक्सर विकी के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी