नई नवेली दुल्हन बनीं Ankita Lokhande का टूटा पैर, मिसेज जैन की ऐसी हालत में डांस देख, फैंस करने लगे ट्रोल

Published : Dec 29, 2021, 04:59 PM IST
नई नवेली दुल्हन बनीं Ankita Lokhande का टूटा पैर, मिसेज जैन की ऐसी हालत में डांस देख, फैंस करने लगे ट्रोल

सार

शादी के बाद अदाकारा को अपने हमसफर के साथ कई जगह पर देखा गया। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर कुछ यूजर्स दुखी हो रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं।

मुंबई. 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) हाल ही में विक्की जैन (Vicky jain) के साथ सात फेरे लिये। ग्रैड वेडिंग सेरेमनी की कई सारी तस्वीर सामने आई जो इंटरनेट पर वायरल होते देर नहीं लगाई। शादी के बाद अदाकारा को अपने हमसफर के साथ कई जगह पर देखा गया। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर कुछ यूजर्स दुखी हो रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं।

अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। बावजूद इसके वो डांस करती दिखाई दे रही हैं। टीवी की फेमस चेहरों में शुमार अंकिता 'राजा हिंदुस्तानी' के गाने 'परदेसी परदेसी जाना नहीं' पर डांस मूव्स दिखा रही हैं। इस दौरान अंकिता लोखंडे ने शॉर्ट प्रिंटेड फ्रॉक पहनी हुई है।वो सपोटर की मदद से डांस करती दिखाई दे रही हैं। 

फैंस ने बताया नौटंकी 

इस वीडियो को शेयर करते हुए नई नवेली दुल्हन ने लिखा, ''लव योर स्पिरिट मिसेज जैन.... नए साल की सिर्फ शुरुआत मत करो, उस में कूद जाओ।' इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान हैं। कुछ यूजर्स ने उन्हें जल्द रिकवरी के लिए विसेज भेजा तो कुछ ने अंकिता  को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स इसे ओवर एक्टिंग बता रहे हैं। तो कुछ का कहना है कि यह फेम पाने की स्ट्रेटजी। कुछ ने कहा कि पैर में चोट लगने के बावजूद अपनी शादी में डांस कर रही थी, अब ये नौटंकी।

शादी से पहले अदाकारा को लगी थी चोट

बता दें कि शादी की तैयारी के दौरान अंकिता के पैर में चोट आ गई थी। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा। हालांकि बैंडेज बांधकर अंकिता ने खूब शादी एन्जॉय किया। कई मौकों पर वो ठुमके लगाती भी दिखाई दी। संगीत सेरेमनी में तो वो खूब डांस करती दिखाई दीं। इनकी शादी में कंगना रनौत भी दिखाई दी थीं।

और पढ़ें:

JANHVI KAPOOR ने अपनी अदाएं दिखा बंजर जमीन में डाल दी जान, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

Rajesh Khanna ने जिस कॉलेज से की थी पढ़ाई वहीं से पढ़ें हैं ये स्टार, कोई क्रिकेटर बना तो कोई एक्टर

Imman-Monicka Divorce: इस मशहूर स्टार ने पत्नी से राहें की अलग, 13 साल की शादी तोड़ लिया तलाक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Update: धर्मेंद्र की याद में रो पड़े सलमान खान, बताई ये खूबियां