MeToo: इंडियन आइडल से फिर बाहर हुए अनु मलिक, बोले- मेरा करियर बर्बाद हो गया

Published : Nov 21, 2019, 09:05 PM ISTUpdated : Jul 28, 2020, 02:21 PM IST
MeToo: इंडियन आइडल से फिर बाहर हुए अनु मलिक, बोले- मेरा करियर बर्बाद हो गया

सार

अनु मलिक पर सिंगर्स सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन समेत कई महिलाओं ने #मीटू कैंपेन के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। इसी वजह से अनु मलिक फिर से चर्चा में हैं। 

मुंबई। म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर पिछले साल इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके चलते अनु मलिक को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह मामला काफी उछलने के बाद अनु मलिक ने ओपन लेटर लिखा था। हालांकि जब यह विवाद कम नहीं हुआ तो फाइनली अनु मलिक को शो से आउट कर दिया गया। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अनु मलिक ने अपनी मर्जी से शो छोड़ने का फैसला किया है। 

महिला आयोग ने चैनल को भेजा था नोटिस : 
अनु मलिक पर लगे गंभीर आरोपों के बाद सोनी टीवी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजा था। आयोग ने नोटिस को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया था। बता दें कि इंडियन आइडल में अब तक बतौर जज नजर आ रहे अनु मलिक पर सिंगर्स सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन समेत कई महिलाओं ने #मीटू कैंपेन के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। 

अनु मलिक बोले, मेरा करियर बर्बाद हो गया : 
सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगने के बाद अनु मलिक ने सोशल मीडिया पर एक लंबे - चौड़े नोट में लिखा था- "पिछले एक साल से मुझपर कुछ ऐसे अपराध के आरोप लग रहे हैं, जो मैंने किए ही नहीं। मैं इन सब पर चुप रहा। मैं इंतजार कर रहा था कि सच्चाई अपने आप सामने आएगी। लेकिन मुझे अहसास हो गया है कि इस चुप्पी को मेरी कमजोरी समझ लिया गया है। झूठे और गलत आरोपों से न केवल मेरी इमेज खराब हुई है, बल्कि इनके चलते मुझे और मेरे परिवार को मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी है। मेरा करियर बर्बाद हो गया है। मैं अकेला हो गया हूं और घुटन महसूस कर रहा हूं। जिंदगी की इस दहलीज पर मुझे बहुत बदनामी झेलनी पड़ी। इस बारे में पहले क्यों कुछ नहीं कहा गया? क्यों मुझपर ये आरोप तब लगाए गए, जब मैंने टीवी पर वापसी की और वही मेरे जीवनयापन का एकमात्र जरिया है।"

 

श्वेता पंडित ने उठाए थे चैनल पर सवाल : 
अनु मलिक पर सिंगर्स सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन समेत कई महिलाओं ने #मीटू कैंपेन के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। इसी वजह से अनु मलिक फिर से चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले श्वेता पंडित ने एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था, "कोई कुछ नहीं भूला है। दूसरे विक्टिम्स ने भी इस आदमी के बारे में बात की है और यह जानकारी बेहद डरावनी है।''

 

 

 

देखें नेहा कक्कड़ की शानदार स्टेज परफॉमेंस

PREV

Recommended Stories

Filmfare OTT Awards 2025: पंचायत 4-ग्राम चिकित्सालय का दबदबा, 20+ कैटेगिरी में नॉमिनेशन
Bigg Boss 19 से निकलते ही 5 सेलेब्स की दोस्ती में आई दरार, देखें लिस्ट