MeToo: इंडियन आइडल से फिर बाहर हुए अनु मलिक, बोले- मेरा करियर बर्बाद हो गया

अनु मलिक पर सिंगर्स सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन समेत कई महिलाओं ने #मीटू कैंपेन के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। इसी वजह से अनु मलिक फिर से चर्चा में हैं। 

मुंबई। म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर पिछले साल इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके चलते अनु मलिक को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह मामला काफी उछलने के बाद अनु मलिक ने ओपन लेटर लिखा था। हालांकि जब यह विवाद कम नहीं हुआ तो फाइनली अनु मलिक को शो से आउट कर दिया गया। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अनु मलिक ने अपनी मर्जी से शो छोड़ने का फैसला किया है। 

महिला आयोग ने चैनल को भेजा था नोटिस : 
अनु मलिक पर लगे गंभीर आरोपों के बाद सोनी टीवी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजा था। आयोग ने नोटिस को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया था। बता दें कि इंडियन आइडल में अब तक बतौर जज नजर आ रहे अनु मलिक पर सिंगर्स सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन समेत कई महिलाओं ने #मीटू कैंपेन के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। 

Latest Videos

अनु मलिक बोले, मेरा करियर बर्बाद हो गया : 
सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगने के बाद अनु मलिक ने सोशल मीडिया पर एक लंबे - चौड़े नोट में लिखा था- "पिछले एक साल से मुझपर कुछ ऐसे अपराध के आरोप लग रहे हैं, जो मैंने किए ही नहीं। मैं इन सब पर चुप रहा। मैं इंतजार कर रहा था कि सच्चाई अपने आप सामने आएगी। लेकिन मुझे अहसास हो गया है कि इस चुप्पी को मेरी कमजोरी समझ लिया गया है। झूठे और गलत आरोपों से न केवल मेरी इमेज खराब हुई है, बल्कि इनके चलते मुझे और मेरे परिवार को मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी है। मेरा करियर बर्बाद हो गया है। मैं अकेला हो गया हूं और घुटन महसूस कर रहा हूं। जिंदगी की इस दहलीज पर मुझे बहुत बदनामी झेलनी पड़ी। इस बारे में पहले क्यों कुछ नहीं कहा गया? क्यों मुझपर ये आरोप तब लगाए गए, जब मैंने टीवी पर वापसी की और वही मेरे जीवनयापन का एकमात्र जरिया है।"

 

श्वेता पंडित ने उठाए थे चैनल पर सवाल : 
अनु मलिक पर सिंगर्स सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन समेत कई महिलाओं ने #मीटू कैंपेन के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। इसी वजह से अनु मलिक फिर से चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले श्वेता पंडित ने एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था, "कोई कुछ नहीं भूला है। दूसरे विक्टिम्स ने भी इस आदमी के बारे में बात की है और यह जानकारी बेहद डरावनी है।''

 

 

 

देखें नेहा कक्कड़ की शानदार स्टेज परफॉमेंस

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts