#MeToo में फंसे अनु मलिक को इंडियन आइडल से किया बाहर, मामले पर बोलने से बचता रहा कम्पोजर

इंडियन आइडल 11 के एक एपिसोड की शूटिंग अनु मलिक ने की थी, जो 5 नवंबर को दिखाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार अब वे आगे के किसी भी एपिसोड में नजर नहीं आएंगे। 

मुंबई. फेमस सिगंर और कम्पोजर अनु मलिक एक बार फिर #MeToo मूवमेंट के चलते सुर्खियों में हैं। अनु सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन अइडल में बतौर जज नजर आ रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे अब आने वाले एपिसोड में दिखाई नहीं देंगे। मीटू के चलते उन्हें शो के मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि #MeToo मूवमेंट के चलते अनु को इंडियन आइडल के पिछले सीजन से बाहर कर दिया था। उस वक्त भी कई महिलाओं ने उनपर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। लेकिन अब इंडियन आइडल फिर से शुरू हुआ तो शो में दोबारा उनकी एंट्री हो गई। इसको लेकर बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा भड़क गईं थी। 


भड़की थी सिंगर्स
सोना महापात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अनु मलिक पर भड़ास निकाली थी। सोना महापात्रा के ट्विट का समर्थन सिंगर नेहा भसीन ने भी किया। नेहा भसीन ने अनु मलिक को हिंसक भी बताया। सोना के ट्वीट का जवाब देते हुए नेहा ने लिखा था- 'मैं आपसे सहमत हूं। हम सभी सेक्सिस्ट समाज में रहते हैं। इसमें अनु मलिक प्रीडेटर हैं। मैं जब 21 साल की थी और उनके साथ काम कर रही थी तो उनकी अजीब हरकतों की वजह से वहां से भाग गई थी। मैं उस दौरान इस अजीब परिस्थिति में खुद को डालना नहीं चाहती थी।'

Latest Videos


अब शो का हिस्सा नहीं
मीडिया में आई खबरों की मानें तो इंडियन आइडल 11 के एक एपिसोड की शूटिंग अनु मलिक ने की थी, जो 5 नवंबर को दिखाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार अब वे आगे के किसी भी एपिसोड में नजर नहीं आएंगे। खबरों की मानें तो अनु मलिक इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण