
मुंबई. बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच भी खूब धमाल मचा रहा है। प्रतिभागी एक - दूसरे को नीचा दिखाने में कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 12 के प्रतिभागी रहे अनूप जलोटा एक फिर सुर्खियों में हैं। एक इवेंट में अनूप जलोटा ने एक बार फिर अपने और जसलीन मथारू के रिश्ते को लेकर बात की। 66 साल के भजन गायक ने खुद से 37 साल छोटी जसलीन के बारे में कहा कि जसलीन के साथ प्यार मोहब्बत वाले सीन स्क्रिप्टेड थे।
जलोटा ने बताया, 'मेरे केस में छलावा हुआ था। मैंने शो के होस्ट सलमान को कहा था कि मेरी स्टूडेंट आई है, लेकिन जब जसलीन बिग बॉस के मंच पर आईं तो उन्होंने कहा कि हम दोनों रिलेशनशिप में हैं। उस वक्त मैंने सोचा चलो कुछ समय के लिए ये भी कर लेते हैं।'
जलोटा ने खुलासा करते हुए बताया, 'मेरे और जसलीन की डेट के लिए अलग सेट बना था। डेट पर जाकर हमने गाना गाया, डांस- डिनर किया था। मैंने काफी अच्छी एक्टिंग की। मुझे भी किसी फिल्म में हीरो बनने का चांस मिलना चाहिए'।
अनूप ने अपनी भजन वाली इमेज को लेकर कहा, जो शख्स भजन गाता है उसे लेकर लोगों के मन में एक अलग ही इमेज होती है। उन्हें लगता है हम जैसे भजन गायक के हाथ में कमंडल होता है और हम धोती पहनते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हमें भी जिंदगी के मजे लेने का अधिकार है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।