
एंटरटेनमेंट डेस्क। टेलीविजन के पर्दे पर अनुपमा सीरियल ने अपनी बढ़त लगातार बरकरार रखी है। महिलाओं को ये सीरियल खासा पसंद आ रहा है। सीरियल की मुख्य किरदार अनुपमा से घर-घर में हमदर्दी है। अनुपमा का अनुज के साथ कैमेस्ट्री और उसके संघर्ष की कहानी लोगों को कनेक्ट कर रही है।
एकता कपूर का शो नहीं दे पा रहा टक्कर
शो शुरू होने के बाद से यह टीआरपी की लिस्ट से नहीं हटा है। इस शो के आगे तो टेलीविजन में डेली शोप की महारानी कही जाने वाली एकता कपूर का नागिन सीरियल भी पानी भरता नजर आ रहा है। वहीं अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली भी लगातार अपने फैंस को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए नई-नई अपडेट देती रहती हैं। वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी शेयर करती हैं, जिससे फैंस को उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में पता चलता है।
ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
'घाघरा' पर किया जबरदस्त डांस
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। अनुपमा ने एक ताबड़तोड़ डांस वीडियो शेयर किया है। इसमें वो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) के मशहूर गाने 'घाघरा' पर जबरदस्त नृत्य करती दिख रही हैं। बता दें कि रूपाली सोशल मीडिया पर अपने हुनर को निखारने वाले वीडियो शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें- Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
रुपाली गांगुली के अभिनय ने सीरियल में डाली जान
टीवी सीरिएल 'अनुपमा' की मुख्य किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने एक लंबे अंतराल के बाद टीवी की दुनिया में वापसी की है । वहीं उनके अभिनय में कोई गैप नजर नहीं आ रहा है। उनकी जबरदस्त एक्टिंग की ही वजह से अनुपमा इतना बड़ा हिट सीरियल बन गया है।
रात को नींद भागने के लिए लगाए ठुमके
'अनुपमा' की सीधी साधी कैरेक्टर को प्ले करने वाली रूपाली घाघरा गाने में लचक दिखा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं, "रात के तीन बजे...शॉट बदल हो रहा है, सुबह नौ बजे से शूटिंग लगातार चल रही है, अब नींद भगाने के लिए क्या किया जाए.... डांस डायरेक्टर को बुलाकर डांस किया जाए। आखिर इस बेहद खूबसूरत घाघरे में एक रील तो बनता है। कृप्या मेरे डांस को जज मत कीजिएगा।"
ये भी पढ़ें- एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई
रुपाली के इस अंदाज को फैंस ने हाथों हाथ लिया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं।