Anupama Spoiler Alert: अनुपमा वनराज की करेगी बोलती बंद, नंदनी के छोड़ के जाने पर समर उठाएगा ये कदम

आज के एपिसोड में बा अनुपमा से शादी करने को कहती हैं। लेकिन अनुपमा कहती है कि वो अभी शादी नहीं करेगी। तब वनराज कहता है कि अब क्यों शादी करोंगी क्योंकि अनुज तो अब सड़क पर गया है। 

मुंबई. टीवी शो'अनुपमा' (Anupama )की टीआरपी बरकरार है। लोगों को यह सीरियल बहुत पसंद आ रहा है। इस सीरियल को देखने वाले इसके आनेवाले एपिसोड के बारे में जानना चाहते हैं। तो चलिए बताते हैं कि आज के एपिसोड में आपको क्या देखने को मिलेगा। अब तक आपने देखा कि अनुपमा अनुज से अपने प्यार का इजहार कर चुकी है। घरवालों को भी सभी बातों का पता है। लेकिन क्या अनुपमा और अनुज के प्यार की राह आसान होने वाली है। तो नहीं इनके प्यार की राहों में वनराज कई तरह के कांटें बिछानेवाला है। 

आज के एपिसोड में बा अनुपमा से शादी करने को कहती हैं। लेकिन अनुपमा कहती है कि वो अभी शादी नहीं करेगी। तब वनराज कहता है कि अब क्यों शादी करोंगी क्योंकि अनुज तो अब सड़क पर गया है। जिस पर अनुपमा कहती है कि आपसे जब शादी की थी तो कौन सा आपके पास तेल का कुआं था। अनुपमा ने आगे कहा  कि अनुज के पास देने के लिए बहुत कुछ है। मान सम्मान है और प्यार है। तब वनराज चुप हो जाता है।

Latest Videos

अनुपमा बा को शादी के लिए कर देती है मना

लेकिन बा  बोलती है कि तुझे शादी करनी होगी ये समाज तुम्हें जीने नहीं देगा। तब अनुपमासमाज के कायदों पर भी उंगली उठाएगी साथ ही बताएगी कि वो समाज के दबाव में आकर शादी नहीं करेगी  जब उसका मन होगा तभी अनुज के साथ शादी करेगी। इस बात पर बापूजी भी उसका साथ देंगे।

समर को अनुपमा संभालेगी

इसके बाद अनुपमा समर से पूछेगा कि मेरे यहां आने से पहले क्या हो रहा था। तब समर उसे दूर ले जाकर बताएगा कि नंदनी उसे छोड़कर चली गई है। अनुपमा अपने बेटे को संभालेगी और साथ ही खुद भी रो देगी। अनुपमा कहेगी कि समर अब अपने बारे में सोचे और खुद से प्यार करे। तब समर कहता है कि अब वो खुद पर फोकस करेगा। मां-बेटे बात कर रही रहे होते हैं तभी अनुज आ जाएगा। अनुज कहेगा कि जब तक वो उसके डांस अकैडमी की जब तक मार्केटिंग और प्रमोशन नहीं कर लेता, तब तक वो अपना काम शुरू नहीं करेगा।

वनराज अनुपमा को परेशान करने के लिए बनाएगा प्लान

इधर, वनराज परेशान हो जाता है। इतने मुश्किल वक्त के बाद भी अनुपमा और अनुज का साथ देकर वो बौखला जाएगा। वो सोचेगा कि मैंने सब कुछ अनुज का बरबाद कर दिया। फिर  भी दोनों को कुछ नहीं हो रहा है। वो आगे का गेम प्लान बनाते हुए दिखाई देगा। 

पाखी का खुल जाएगा पोल 

दूसरी तरफ पाखी किसी से फोन पर प्यार से बात करती दिखेगी और बा उसकी बात चुप-चुपकर सुनेगी। पाखी किसी लड़के से बात कर रही होगी, जिस वो मिस यू कहेगी और वैलेंटाइन डे के लिए सॉरी भी बोलेगी। बा को पाखी सुनती पकड़ लेती है। बा बोलती हैं कि तेरे लक्षण ठीक नहीं लग रहे हैं। तू दिन भर किससे बात करती है। तभी वनराज आ जाता है। बा उससे भी यही बात बोलती है कि तेरे बेटी के लक्षण ठीक नहीं लग रहे हैं। जिस पर वनराज पाखी तरफ गुस्से से देखथा है। 

अनुज के सपने में खो जाएगी अनुपमा

आज के एपिसोड में अनुपमा अनुज को बताएगी कि घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन वो अनुज को कुछ बताती नहीं है। वो वहां से चली जाती है। जिसके बाद अनुज काम करने लगता है। लेकिन अनुपमा के मन में बा और वनराज की कही बाते घूमती है।  अनुपमा अनुज को लेकर सपना भी देखती आज के एपिसोड में दिखाई देगी।

और पढ़ें:

बेटे की बरात में लाल जोड़ा पहन बरातियों संग जमकर नाची TINA AMBANI, बहू ने यूं किया सास को KISS

नई-नवेली मम्मी Priyanka Chopra अपने हमसफर Nick Jonas संग निकली लॉन्ग ड्राइव पर, फोटो शेयर कर कही दिल की बात

गोद भराई की रस्म में लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखी Singham Girl, चेहरे पर साफ दिख रहा प्रेग्नेंसी ग्लो


 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh