Anupama: अनुपमा-अनुज का लीक हुआ Kissing सीन, दोनों के बीच इंटीमेसी देख उड़े सबके होश

Published : Jan 08, 2023, 04:52 PM IST
Anupama: अनुपमा-अनुज का लीक हुआ Kissing सीन, दोनों के बीच इंटीमेसी देख उड़े सबके होश

सार

टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले ट्रैक में अनुपमा और अनुज के बीच इंटीमेट और किसिंग देखने को मिलेगा। दोनों की इंटीमेसी की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और फैन्स कमेंट्स कर इमोशनल हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपम (Anupamaa) घर-घर में फेमस है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल के आने वाले ट्रैक में ऐसा कुछ होने वाला है, जिससे लोगों के होश उड़ जाएंगे। खबरों की मानें तो शो की आने वाली कहानी में अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अनुज यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को इंटीमेट होता दिखाया जाएगा। दोनों के बीच किसिंग सीन की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, इन फोटोज को देखकर फैन्स भद्दे कमेंट्स नहीं कर रहे बल्कि इमोशनल हो रहे हैं। दरअसल, अनुपमा-अनुज घर-परिवार की उलझनों की वजह से एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहे थे और अब दोनों सबकुछ भूलाकर नई शुरुआत करने जा रहे है, जिसे देखकर फैन्स भावुक हो रहे हैं। 


अनुपमा ने प्लान की रोमांटिक डेट
सीरियल अनुपमा की कहानी में अब अनुज और अनुपमा को इंटीमेट होते देखा जाएगा। आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा ने अनुज के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान की है क्योंकि वह जो कुछ पिछले साल हुआ उसे भूलकर नई शुरुआत करना चाहती हैं। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि अनुपमा और अनुज एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं। शो के नए ट्रैक में दर्शकों को रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा। 


फैन्स कर रहे अनुपना-अनुज के किसिंग सीन पर कमेंट्स
अनुज और अनुपमा के किसिंग सीन को देखकर एक ने लिखा- अनुपमा बहुत सुंदर हैं। ट्रैक वाकई एक ऐसे मोड़ की ओर ले जा रहा है जहां #MaAn की भावनाओं को महसूस किया जा सकेगा कि उनका रिश्ता काफी मजबूत है। एक ने अन्य ने लिखा- हर सांस तुम्हारे साथ चलती है, उसके पास वाली वह जगह है जहां उसे होना चाहिए, तुम्हारे हर हिस्से का हिस्सा महसूस करके तुम मुझे महसूस कर रहे हो। वहीं, कुछ ने दोनों के इस सीन को हॉट और रोमांटिक भी बताया। कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।


- आपको बता दें कि 2020 में शुरू हुए सीरियल अनुपमा ने कुछ ही समय में घर-घर में पहचान बना ली थी। शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अब अनुपमा के नाम से फेमस हो गई है। इन तीन सालों में शो से कुछ स्टार्स आउट भी हुए लेकिन फिर भी सीरियल टीआरपी की रैकिंग में टॉप पर बना रहा।

 

ये भी पढ़ें
क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल

गांजा फूंकने के बाद मंदिर, बप्पा के दर्शन करने पहुंची अजय देवगन की बेटी को पड़ रही लताड़, 7 PHOTOS

कार से उतरी फिर कैमरे के सामने Etka Kapoor ने की ड्रेस एडजस्ट, किसी ने कहा वल्गर, कोई बोला- डिजास्टर

यदि HIT हो जाती ये फिल्म तो नहीं होती अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, जानें क्या है दिलचस्प किस्सा

अगर मां की बात मानती तो शत्रुघ्न सिन्हा के कारण नहीं उजड़ती इस एक्ट्रेस की दुनिया, अब दिखती है ऐसी

PREV

Recommended Stories

सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस
Bigg Boss 19 जीते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट समेत बाकी 4 फाइनलिस्ट कितने रुपए लेकर घर लौटे?