अनुपमा और अनुज की हुई ग्रैड वेडिंग, पारितोष और समर ने मां के सामने बिछा दी हथेली, Video हुआ वायरल

Published : May 18, 2022, 02:42 PM IST
अनुपमा और अनुज की हुई ग्रैड वेडिंग, पारितोष और समर ने मां के सामने बिछा दी हथेली, Video हुआ वायरल

सार

अनुपमा टीवी सीरियल एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अनुपमा (रुपाली गांगुली) और अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) की शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंबई. अनुपमा सीरियल (Anupamaa) फिर से ट्रेंड में है। लंबे वक्त से अनुपमा और अनुज की शादी का इंतजार कर रहे फैंस बेहद खुश हैं। दोनों की शादी का ट्रैक जल्द आनेवाला है। सीरियल में शादी की रस्में चल रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगी है। दूल्हा-दुल्हन के लिबास में अनुपमा और अनुज मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं। इनके ऊपर से लोगों की निगाहें हट ही नहीं रह रही है।

अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (rupali ganguly) रेड और व्हाइट कंबिनेशन से बने लहंगे और सोलह श्रृंगार में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। उनके दुल्हन लुक के आगे टीवी सीरियल में हुई यंग एक्ट्रेस की शादी लुक को फेल कर रही है। वहीं, रेड शेरवानी और ग्रीन साफा में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना (gaurav khanna) को देखकर लड़कियां जख्मी हो रही हैं। वो दूल्हे के लुक में शहजादा लग रहे हैं।

अनुज अनुपमा को देख भरने लगा आहें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों में अनुपमा और अनुज का प्यार एक दूसरे के प्रति झलकता दिख रहा है। अनुपमा को देखकर अनुज आहे भरते दिख रहे हैं तो अनुपमा शर्माती हुई नजर आ रही हैं।

बेटों ने अनुपमा को किया सरप्राइज

एक वीडियो में अनुपमा के बेटे पारितोष और समर मां को मंडप में ले जाने के लिए अपनी हथेली जमीन पर रख देते हैं। जिसे देखकर अनुपमा चौंक जाती हैं। वो अपने बेटे पारितोष का बदला रूप देखकर बेहद खुश होती है। इसके बाद वो अपने बेटों की हथेलियों पर पैर रखकर मंडप तक पहुंचती हैं।

अनुपमा की हुई  ग्रैंड एंट्री

इसके अलावा एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन बनी अनुपमा की ग्रैंड एंट्री होती है। अनुज उनकी खूबसूरती को देखकर बेहोश होने लगता है तो अनुपमा की बहू और बेटी उन्हें लाने के लिए डांस करती मां तक जाती हैं। 

वहीं, वेडिंग की फोटोज और वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं। वो इस जोड़ी की तुलना राधा कृष्ण से कर रहे हैं। फैंस अनुपमा को राधा का बोल रहे हैं। इनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर खूब कमेंट और प्यार लुटा रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल