
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो और टीआरपी रैंकिंग में हमेशा टॉप पर रहने वाले अनुपमा (Anupamaa) को लेकर एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ये टीवी शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू होने वाला है। ओटीटी पर सीरियल का प्रीक्वल देखने को मिलेगा। इस खुशखबरी के साथ एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, ओटीटी पर आने वाले अनुपमा के प्रीक्वल में कई स्टार्स देखने नहीं मिलेंगे जो फिलहाल शो में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ओटीटी पर आने वाले शो में गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, आशीष मल्होत्रा, पारस कलनावत, निधि शाह सहित कुछ और स्टार नजर नहीं आएंगे। हालांकि, मेकर्स ने दर्शकों के सामने शो के प्रीक्वल में डबल डोज देने की पूरी तैयारी कर ली है।
नहीं दिखेंगे अनुपमा के अनुज
आपको बता दें कि टीवी पर चल रहे शो में अनुपमा का किरदार निभा रही रूपाली गांगुली की जिंदगी में अनुज यानी गौरव खन्ना की एंट्री हुई है लेकिन ओटीटी वाले शो में गौरव नजर नहीं आएंगे। सीरियल में काव्या झावेरी का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा भी ओटीटी के प्रीक्वल में नजर नहीं आएंगी। आपको बता दें कि प्रीक्वल में अनुपमा और वनराज की कहानी बताई जाएगी। वे कैसे मिले, कैसे उनकी शादी हुई और किस तरह उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत की। अनुपमा को यंग एज का भी दिखाया जाएगा।
कौन निभा रहा किसका किरदार
आपको बता दें कि टीवी सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली लीड रोल प्ले कर रही है। रूपाली ने शादी के बाद काम से ब्रेक ले लिया था और फिर उन्होंने अनुपमा से दूसरी पारी की शुरुआत की। उनका ये सीरियल शुरू होते ही घर-घर में छा गया। शो की पॉपुलैरिटी इतना ज्यादा बढ़ गई कि ये टीआरपी रैंकिंग में हमेशा टॉप पर रहा। शो में तस्नीम शेख राखी दवे का किरदार निभा रही है जो काफी गुस्से वाली है। अनेरी वाजनी, अनुज की बहन बनी है वहीं, निधि शाह सीरियल में किंजल का रोल कर रही है।
- आपको बता दें कि टीवी सीरियल अनुपमा में सबसे ज्यादा फीस रूपाली गांगुली को मिल रही है। रूपाली हर दिन के लिए 3 लाख रुपए फीस लेती है। उनकी गिनती टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में की जा सकती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।