Anupamaa Prequel: 15 साल पहले ऐसी दिखती थी अनुपमा की फैमिली, वायरल हो रही OTT पर आने वाले शो की फोटो

Published : Apr 05, 2022, 03:47 PM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 04:45 PM IST
Anupamaa Prequel: 15 साल पहले ऐसी दिखती थी अनुपमा की फैमिली, वायरल हो रही OTT पर आने वाले शो की फोटो

सार

टीवी सीरियल अनुपमा में लीड रोल प्ले कर रही है रूपाली गांगुली 45 साल की हो गई है। उनके जन्मदिन पर एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल,  उनके शो का प्रीक्वल डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज होने जा रहा है। इसमें 15 साल पहले की कहानी दिखाई जाएगी।

मुंबई. टीवी के सबसे चर्चित शो अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल प्ले कर रही है रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज यानी 5 अप्रैल को 45 साल की हई गई है। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके शो से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें को अनुपमा का प्रीक्वल (Anupamaa Prequel) जल्द ही ओटीटी पर आने वाला है। इसमें अनुपमा की जिंदगी की 15 साल पहले की कहानी दिखाई जाएगी। इस दौरान उनका लुक कैसे होगा इससे जुड़ी कुछ फोटोज सामने आई है। सामने आई इन फोटोज में अनुपमा पति वनराज यानी सुंधाशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और दोनों बच्चे तोषू और समर के साथ नजर आ रही है। इस फोटो में तोषू और समर का चाइल्डहुड लुक देखने को मिल रहा है। 


यंग लुक में अनुपमा और वनराज
आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले सीरियल में रूपाली गांगुली और सुंधाशु पांडे का यंग वर्जन दिखाया जाएगा। इसमें 15 साल पहले ही कहानी को दिखाया, जब अनुपमा-वनराज जवान थे। इसमें दिखाया जाएगा कि 15 साल पहले कैसे दोनों की मुलाकात हुई थी और कैसे दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इसके अलावा उनके बच्चे, ससुरालवाले और घर को दिखाया जाएगा। आपका बता दें कि फिलहाल जो शो टीवी पर आ रही है उसमें कई किरदारों को ओटीटी वाले सीरियल में नहीं दिखाया जाएगा। 


घर का लुक भी होगा चेंज
आपको बता दें कि ओटीटी पर आने वाले सीरियल में अनुपमा के घर का लुक एकदम डिफरेंट नजर आएगा। 15 साल पहले के घर में काफी कुछ चेंज देखने को मिलेगा। इसमें पुराने जमाने की टीवी, सोफा सेट, बैड, आंगन, झूला देखने का मिलेगा। घर भी पुराने जमाने के डेकोरेशन के साथ नजर आएगा।  ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा और इसका नाम अनुपमा- नमस्ते अमेरिका हो। हालांकि, ये सीरियल कब से शुरू होने वाली अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे, जब से दर्शकों को पता चला है कि अनुपमा का प्रीक्वल दिखाया जाएगा, तभी से वे इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें
मौत के इतने साल भी दिव्या भारती की इन चीजों को सीने से लगाकर रखा है पति साजिद ने, दूसरी पत्नी का खुलासा

ये है TV की अनुपमा के रियल पति, 9 साल पहले की थी शादी, बेटे को जन्म देने से पहले गुजरी थी मुश्किल दौर से

Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच

6 साल में 13 फिल्में कर चुकीं रश्मिका मंदाना हैं करोड़ों की मालकिन, एक फिल्म के चार्ज करती हैं इतने करोड़

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र