Anupamaa Spoiler Alert: हमेशा के लिए एक हो जाएंगे अनुपमा और अनुज, वनराज के उड़ जाएंगे होश

Published : Feb 26, 2022, 03:41 PM IST
Anupamaa Spoiler Alert: हमेशा के लिए एक हो जाएंगे अनुपमा और अनुज, वनराज के उड़ जाएंगे होश

सार

 वनराज अनुज को बदनाम करने के लिए साजिश रचता है और उसके खिलाफ अखबार में न्यूज छपवा देता है। यह देखकर अनुपमा का खून खौल जाएगा और वनराज के ऑफिस पहुंच जाएगी

मुंबई. अनुपमा सीरियल (Anupamaa) में इन दिनों दर्शकों को खूब ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा (Rupali Ganguly) का बेबाकपन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वनराज  (Sudanshu Pandey) को जिस तरह वो मुंहतोड़ जवाब दे रही है उसे देख दर्शक खूब खुश हैं। इतना ही नहीं अनुज (Gaurav Khanna) के साथ उनकी मासूम मोहब्बत भी लोगों को खूब भा रहा है। 

आनेवाले एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा का जन्मदिन आनेवाला है। इसे लेकर तैयारियां हो रही है। इस बीच वनराज अनुज को बदनाम करने के लिए साजिश रचता है और उसके खिलाफ अखबार में न्यूज छपवा देता है। यह देखकर अनुपमा का खून खौल जाएगा और वनराज के ऑफिस पहुंच जाएगी। वहां वो जाकर वनराज को खूब खरी खोटी सुनाएगी। 

वनराज को अनुपमा देती है चेतावनी

वहां मालविका भी रहती है। इस दौरान अनुपमा वनराज का नाम लेकर बोलती है। जिस पर वनराज चौंक जाता है। तब अनुपमा बोलती है कि शुक्र करो कि मैंने सिर्फ अभी नाम लिया है तू तड़ाक पर नहीं उतरी हूं। जिस पर वनराज गार्ड को बुलाता है और बोलता है कि अनुपमा को धक्के मारकर बाहर निकालो। जिस पर गार्ड बोलते हैं कि नौकरी से निकाल दो लेकिन हम अनुज के अनुपमा मैडम को हाथ भी नहीं लगा सकते हैं।

तब अनुपमा बोलती है देखा अनुज के होते हुए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इसके बाद वो वहां से चली जाती है। इधर शाह हाउस पर सभी अनुपमा के 45वें जन्मदिन के मौके पर उसे 45 तोहफे पैक करते हुए दिखाई देते हैं। तभी मामाजी की एंट्री हो जाती है। सब खुश हो जाते हैं। 

हसमुख अनुपमा के जन्मदिन की कर रहे हैं तैयारी

लेकिन लीला नाराज होकर हसमुख से बोलती है कि वह ऐसे जन्मदिन मना रहे हैं जैसे उसका जन्मदिन कभी आया ही नहीं। इस पर हसमुख कहते हैं कि आया था लेकिन किसी ने मनाया नहीं। फिर काव्या के आने पर वो कहती हैं कि आप 35 हजार के लिए परेशान न हो क्योंकि वनराज बड़ा आदमी बनने वाला है।

अनुपमा से अनुज कहता है कि जन्मदिन आनेवाला है। इस पर मेरा रिटर्न गिफ्ट मत भूलना। और गाना गाने लगता है मुझसे शादी करोंगी। जिस पर अनुपमा शर्मा जाती है। इसके बाद अनुज एक डायमंड रिंग को लेकर सपने देखने लग जाता है। सोचता है कि इसे वह अनुपमा को कैसे दे।

अनुज अनुपमा से शादी को लेकर सोचता है

 इसके बाद टीवी में वह इमैजिन करता है कि उसकी और अनुपमा की शादी हो रही है। अनु उसके गले में वरमाला डाल रही है। फिर वह सोचता है कि अनुपमा उसे हां कब कहेगी, जन्मदिन की शुरुआत में या फिर दिन के खत्म होने पर। इसके साथ वह यह भी सोचता है कि घर पर आग जलाकर सात फेरे ले सकता है। बस अनुपमा हां बोल दे। इसके बाद वहां मालविका आ जाती है और अनुपमा की तारीफ करती है। इसके बाद अनुज को वादा करती है कि वो बिजनेस में खुद का इस्तेमाल नहीं करने देगी।

अनुपमा बैठे-बैठे अनुज के शादी के प्रपोजल के बारे में सोचती है। साथ ही बर्थडे पर अपने नए जीवन की शुरुआत भी करती है। लेकिन दूसरी तरफ वनराज हार नहीं मानता और फिर से अनुज और अनुपमा की जिंदगी में तबाही लाने का प्लान बनाते दिखेगा। 

और पढ़ें:

RUSSIA की है RAHUL MAHAJAN की तीसरी बीवी, UKRAINE से चल रही जंग को लेकर जानें क्या बोली NATALYA ILINA

Hrithik Roshan ने पहली बार सबा आजाद की तस्वीर की पोस्ट, दिल छूने वाली कही ये बात

Naagin 6 Spoiler Alert: नागिन अपने पहले असुर को करेगी खत्म, ऋषभ करेगा शादी से इंकार

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss के इतिहास के 6 सबसे महंगे कंटेस्टेंट, 5 गौरव खन्ना पर भारी, एक हर दिन ले रही थी 83 लाख
Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की कितनी है असली उम्र, जो सबसे बड़ा वो है 40+