Anupamaa Spoiler Alert: किंजल ने सुनाई प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज, अनुपमा की खुशी देख वनराज करेगा यह साजिश

Published : Feb 28, 2022, 03:44 PM ISTUpdated : Feb 28, 2022, 05:18 PM IST
Anupamaa Spoiler Alert: किंजल ने सुनाई प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज, अनुपमा की खुशी देख वनराज करेगा यह साजिश

सार

बापूजी घर में अनुपमा का जन्मदिन मनाने की सभी तैयार कर चुके होते हैं। बापूजी (हसमुख) कहते हैं अनुपमा के जन्मदिन पर वनराज और काव्या पार्टी में ना आए तो बेहतर होगा। लेकिन वनराज को अनुपमा की खुशी कहां से बर्दाश्त होगी। 

मुंबई. अनुपमा (Anupamaa) में बहुत सारी चीजें एक के बाद एक नई तरह की आ रही है। अनुज जहां अनुपमा से शादी करने के लिए बेताब है। वहीं, अनुपमा अपने जन्मदिन पर घरवालों को इस बारे में बताना चाहती है। वो ये सोचकर वहां जाती भी है। लेकिन कुछ ऐसा हो जाता है कि उसके दिल की बाद दिल में ही अटक जाती है। सोमवार के एपिसोड में अनुपमा (Anupamaa Spoiler Alert) में आपको किंजल को लेकर भी बड़ी खबर सुनने को मिलेगी।

बापूजी घर में अनुपमा का जन्मदिन मनाने की सभी तैयार कर चुके होते हैं। बापूजी (हसमुख) कहते हैं अनुपमा के जन्मदिन पर वनराज और काव्या पार्टी में ना आए तो बेहतर होगा। लेकिन वनराज को अनुपमा की खुशी कहां से बर्दाश्त होगी। अनुपमा और अनुज के आने से पहले ऑफिस से वनराज और परितोष घर आ जाते हैं। जिसे देखकर बापूजी जी समेत घरवाले हैरान रह जाते हैं। तो वनराज कहा है कि बाहर वालों का जन्मदिन घर में मनाया जाएगा तो वह बाहर तो नहीं रह सकते। फिर वह कहता है कि जो हो जाए आज वह ऑफिस का काम घर से करेगा।

इसके बाद अनुपमा और अनुज शाह हाउस पहुंचते हैं। लेकिन जैसी अनुपमा दरवाजा खटखटाती उससे पहले वनराज दरवाजा खोल देता है। यह देखकर अनुपमा और अनुज हैरान रह जाते हैं। वनराज अनुपमा और अनुज को ताना मारता है। अनुपमा मुस्कुराती रहती है और फिर वह वनराज को धक्का देते हुए अंदर चली जाती है। 

बा के गले लग जाती है अनुपमा

अनुपमा घर के अंदर अपने जन्मदिन पर सजावट और गिफ्ट देखकर बहुत खुश हो जाती है। वो बा से आशीर्वाद लेने जाती है। लेकिन वो देती नहीं। लेकिन अनुपमा कहां मानने वाली है। वो बा का हाथ पकड़ कर सिर पर रख लेती हैं। फिर गले लगकर बोलती है कि वो आज बहुत खुश है।

अनुपमा घरवालों से अनुज के साथ शादी करने की बाद बताना चाहती है। लेकिन मौका ही नहीं मिलता है। जब अनुपमा यह बताने के लिए मुंह खोलती है तभी समर आ जाता है और आंख मूंद कर मां को दूसरी जगह ले जाता है। 

अनुपमा किंजल की प्रेग्नेंसी को सुनकर हो जाएगी बेहद खुश

इसके बाद एक बार फिर से अनुपमा हाथ में सिंदूर ले कर सभी को बोलने जाती है कि वो आज अनुज से शादी करेगी। लेकिन वो ऐसा बोल पाती तभी किंजल बेहोश हो जाती है। जिसकी वजह से सब परेशान हो जाते हैं। बा बोलतीं है कि आज से उसका डाइट बंद। इसके बाद अनुपमा अपनी बहू किंजल को कमरे में ले जाती है। किंजल अनुपमा को बताती है कि वो प्रेग्नेंट हैं। यह सुनकर अनुपमा बहुत खुश हो जाती है। 

इधर, अनुज परेशान हो जाता है। उसे लगता है कि आज भी उसको रिटर्न गिफ्ट नहीं मिला। वहीं, वनराज अनुज को देखकर सोचता है कि अनुपमा आखिर क्या बताने वाली है।  

और पढ़ें:

कमाई के मामले में साउथ की इन 2 फिल्मों से काफी पीछे रह गई GANGUBAI KATHIWADI, जानें किसने कमाए कितने

क्या फिर बिगड़ गई Amitabh Bachchan की तबीयत, लिखी ऐसी बात कि फैंस को सता रही Big B की चिंता

वो संगीतकार जिसका गाना Kareena Kapoor के दादा ने खरीदा था सिर्फ इतने रुपए में, ऐसे हुए घर-घर में फेमस

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss के इतिहास के 6 सबसे महंगे कंटेस्टेंट, 5 गौरव खन्ना पर भारी, एक हर दिन ले रही थी 83 लाख
Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की कितनी है असली उम्र, जो सबसे बड़ा वो है 40+