राम मंदिर भूमि पूजन पर सामने आया टीवी की सीता का रिएक्शन, बोलीं-'इस बार दीवाली जल्दी आ गई'

Published : Aug 05, 2020, 09:47 AM ISTUpdated : Aug 05, 2020, 09:51 AM IST
राम मंदिर भूमि पूजन पर सामने आया टीवी की सीता का रिएक्शन, बोलीं-'इस बार दीवाली जल्दी आ गई'

सार

अयोध्या में आज यानी की 5 अगस्त को ऐतिहासिक दिन है। आज के दिन अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है और इसका शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। भूमि पूजन के बाद ही मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में टीवी पर राम-सीता का रोल प्ले करने वाले एक्टर्स का रिएक्शन सामने आया है।

मुंबई. अयोध्या में आज यानी की 5 अगस्त को ऐतिहासिक दिन है। आज के दिन अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है और इसका शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। भूमि पूजन के बाद ही मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में टीवी पर राम-सीता का रोल प्ले करने वाले एक्टर्स का रिएक्शन सामने आया है। सीता का किरदार निभाकर चर्चा में आई दीपिका चिखलिया ने राम मंदिर के शिलान्यास पर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने दीवाली के जल्दी आने की बात कही है। 

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये पोस्ट 

दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी कि, 'कल राम जन्मभूमि शिलान्यास होगा। आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ। रामलला की घर वापसी हो रही है। यह बेहद शानदार अनुभव होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि दीवाली इस साल जल्दी आ गई है। यह सब सोचकर इमोशनल हो रही हूं। भूमि पूजन का इंतजार बेसब्री से है।'

 

टीवी के राम ने भी किया ट्वीट 

वहीं, 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले एक्‍टर अरुण गोविल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, 'अयोध्या में राम मंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमि पूजन तक लेकर आने वाले सभी राम भक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्री राम।'

एक अन्य ट्वीट में अरुण गोविल ने लिखा, 'भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। जय श्रीराम।'

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की मांग पर 'रामायण' प्रसारण एक बार फिर से दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर किया गया था। इस शो ने इस दौरान चैनल को जबरदस्त टीआरपी दी थी। सभी निजी चैनल्स को पीछे छोड़ डीडी नेशनल ने नया रिकॉर्ड बनाया था। इसी के साथ 'रामायण' की पूरी कास्ट एक बार फिर चर्चा में आ गई थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?