शादी के 8 साल बाद मां बनी 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस, कभी गोद लिए बच्चों की वजह से उड़ा था मजाक

माही ने 2011 में एक्टर जय भानुशाली से शादी की थी। माही और जय ने शादी के बाद अपने नौकर के दो बच्चे खुशी और राजवीर को गोद लिया है। 

मुंबई। पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधू' में नंदिनी का रोल कर चुकी एक्ट्रेस माही विज मां बन गई हैं। शादी के 8 साल बाद यह उनकी पहली संतान है। बता दें कि माही ने 2011 में एक्टर जय भानुशाली से शादी की थी। पेरेंट्स बनने पर जय और माही की खुशी देखते ही बन रही है। जय ने बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- "मेरा फ्यूचर अभी-अभी आया। खेलने के लिए एकदम नई बच्ची।" इसके आगे उन्होंने अंग्रेजी की कविता लिखी है, "टेन लिटिल फिंगर्स, टेन लिटिल टोज, मम्मीज आइज एंड डैडीज नोज।" फिर उन्होंने लिखा, "शुक्रिया राजकुमारी हमें अपने पेरेंट्स के तौर पर चुनने के लिए।"  बता दें कि माही और जय ने शादी के बाद अपने नौकर के दो बच्चे खुशी और राजवीर को गोद लिया था।  

गोद लिए बच्चों की वजह से ट्रोल हो चुकीं माही...
माही विज जून, 2018 में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के जुड़वां बेटों के बर्थडे में गई थीं। यहां वो अपने गोद लिए बच्चों खुशी और राजवीर के साथ पहुंची थीं। जब पार्टी के बाहर माही से बच्चों के साथ पोज देने के लिए कहा गया तो वे दोनों का हाथ पकड़े कैमरे के सामने आईं। इस दौरान दोनों बच्चों ने बड़ी मुश्किल से फोटो खिंचाई। बाद में बच्चों के साथ जबरदस्ती फोटो खिंचाने की बात को लेकर माही को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब बुरा-भला कहा।  एक यूजर ने लिखा था- "बच्चे हैं न कि प्रोडक्ट, जिन्हें लाकर नुमाइश करो। ये तैमूर के चक्कर में फैशन बन गया है हर कोई मां-बाप बनने में लगा है। वहीं एक और यूजर ने कहा था- "आखिर क्यों इंडियन्स और लोग अपने बच्चों को प्रमोट करने के लिए इनके उतावले हो गए हैं।" 

केयरटेकर के बच्चों को लिया है गोद...
- माही विज और जय भानुशाली ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ रहेंगे, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठाएंगे। 
- कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठाएंगी।" 

पूरी ही जय भानुशाली की ख्वाहिश...
जय ने एक रियलिटी शो में कहा था- ''मेरी ख्वाहिश है कि जब माही मां बने तो वह बेटी को जन्म दे। मेरी ऐसी कोई प्राथमिकता नहीं है और यह भी नहीं है कि मैं बेटा नहीं चाहता। लेकिन मैं इस बॉन्डिंग से प्रभावित हूं। चूंकि अपने पापा के साथ मैं पिता-पुत्र की  बॉन्डिंग शेयर कर चुका हूं। इसलिए चाहता हूं कि जब मेरी संतान हो तो वह बेटी हो, ताकि मैं बाप-बेटी की बॉन्डिंग का अनुभव कर सकूं।" 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान