
मुंबई। सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में सांची के नाम से फेमस हुईं एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल (Roop Durgapal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रूप दुर्गापाल अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने स्टाइलिश अंदाज में अलग-अलग पोज देते हुए फोटोशूट कराया है। इन फोटोज में रूप बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। बता दें कि रूप दुर्गापाल ने स्पोर्ट्स चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर दीपक नेलवाल से सीक्रेट वेडिंग की थी।
हालांकि अपनी शादी को लेकर रूप का कहना था कि मेरी शादी सीक्रेट नहीं है। ये मेरा और मेरे हसबैंड का म्युचुअल डिसीजन था। रूप अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखती हैं। उनके मुताबिक मैं हमेशा अपने काम को निजी जीवन से अलग रखती हूं। शायद यही वजह है कि मैं बेहद सहज महसूस करती हूं। हालांकि मेरे जीवन में भी रोमांस है, क्योंकि मैंने अपनी खुशी से शादी की है और लोगों को इसके बारे में पता है। मैं अपना निजी जीवन सबको छत से चिल्लाकर नहीं बताना चाहती।
रूप दुर्गापाल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम टीवी के फेमस सीरियल 'सीआईडी' से रखा था। बता दें कि रूप ने बालिका वधू के अलावा स्वरागिनी और बालवीर जैसे सीरियलों में भी काम किया है। सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में उन्होंने नताशा गुजराल का रोल निभाया था। रूप दुर्गापाल ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों में काजोल का रोल करना चाहती हैं। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्मों में डेबोरा केर की ‘अन अफेयर टू रिमेम्बर’ जैसे किरदार भी उनकी पसंद हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।