'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, कभी गुपचुप शादी को लेकर चर्चा में रही थी

सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में सांची के नाम से फेमस हुईं एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल (Roop Durgapal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रूप दुर्गापाल अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने स्टाइलिश अंदाज में अलग-अलग पोज देते हुए फोटोशूट कराया है। 

मुंबई। सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में सांची के नाम से फेमस हुईं एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल (Roop Durgapal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रूप दुर्गापाल अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने स्टाइलिश अंदाज में अलग-अलग पोज देते हुए फोटोशूट कराया है। इन फोटोज में रूप बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। बता दें कि रूप दुर्गापाल ने स्पोर्ट्स चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर दीपक नेलवाल से सीक्रेट वेडिंग की थी। 

 

हालांकि अपनी शादी को लेकर रूप का कहना था कि मेरी शादी सीक्रेट नहीं है। ये मेरा और मेरे हसबैंड का म्युचुअल डिसीजन था। रूप अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखती हैं। उनके मुताबिक मैं हमेशा अपने काम को निजी जीवन से अलग रखती हूं। शायद यही वजह है कि मैं बेहद सहज महसूस करती हूं। हालांकि मेरे जीवन में भी रोमांस है, क्योंकि मैंने अपनी खुशी से शादी की है और लोगों को इसके बारे में पता है। मैं अपना निजी जीवन सबको छत से चिल्लाकर नहीं बताना चाहती।

 

रूप दुर्गापाल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम टीवी के फेमस सीरियल 'सीआईडी' से रखा था। बता दें कि रूप ने बालिका वधू के अलावा स्वरागिनी और बालवीर जैसे सीरियलों में भी काम किया है। सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में उन्होंने नताशा गुजराल का रोल निभाया था। रूप दुर्गापाल ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों में काजोल का रोल करना चाहती हैं। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्मों में डेबोरा केर की ‘अन अफेयर टू रिमेम्बर’ जैसे किरदार भी उनकी पसंद हैं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग