फिर हुआ 'बालिका वधू' की इस एक्ट्रेस को ब्रेन स्ट्रोक, आनन-फानन में किया अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधू में दादीसा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को मंगलवार को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। मुंबई के यारी रोड स्थित घर में रह रहीं सुरेखा को तबीयत बिगड़ने के बाद नजदीकी क्रिटी केयर अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां उनके जरूरी टेस्ट और चेकअप किए जा रहे हैं। बता दें कि सुरेखा सीकरी को इससे पहले यानी नवंबर 2018 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके कारण वह पैरालाइज्ड हो गई थीं।

मुंबई. कोरोना काल में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधू में दादीसा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को मंगलवार को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। मुंबई के यारी रोड स्थित घर में रह रहीं सुरेखा को तबीयत बिगड़ने के बाद नजदीकी क्रिटी केयर अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां उनके जरूरी टेस्ट और चेकअप किए जा रहे हैं।


2 साल पहले भी हुआ था ब्रेन स्ट्रोक
बता दें कि सुरेखा सीकरी को इससे पहले यानी नवंबर 2018 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके कारण वह पैरालाइज्ड हो गई थीं। शूट के दौरान ही वह गिर पड़ी थीं। हालांकि, बाद में वह धीरे-धीरे ठीक हो रही थीं। देखभाल के लिए उनके साथ घर पर एक नर्स भी मौजूद थीं।

Latest Videos

Do not know the meaning of the term 'retirement': Surekha Sikri
अचानक बिगड़ी तबीयत
रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास वह घर पर जूस पी रही थीं कि अचानक ही उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद तुरंत ही सुरेखा को लेकर घर के नजदीक क्रिटी केयर हॉस्पिटल पहुंचीं, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अन्य हॉस्पिटल चूंकि ज्यादा फीस चार्ज करते और उनके पास इतने भी पैसे नहीं कि ढंग से इलाज करा सकें। सुरेखा की देखभाल कर रही नर्स ने बॉलीवुड से अपील की है कि वे सुरेखा की मदद के लिए आगे आए।


3 बार जीता नेशनल अवॉर्ड 
सुरेखा सीकरी ने 'तमस', 'बधाई हो', 'मम्मो', 'नजर', 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'जुबैदा', 'कली सलवार', 'रेनकोट', 'हमको दीवाना कर गए' और 'शीर कोरमा' के अलावा कई फिल्में की हैं। वह तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

Shashank Vyas meets his 'Daadisa' Surekha Sikri from Balika Vadhu; shares  fun pics - Times of India
कई महीनों से शूटिंग नहीं कर रहीं 
सुरेखा सीकरी लॉकडाउन में घर पर ही थीं और पिछले काफी वक्त से शूटिंग भी नहीं कर रही थीं। एक इंटरव्यू में सुरेखा ने बताया था कि फिल्म 'बधाई हो' की रिलीज के एक महीने बाद ही उन्हें स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद वह ज्यादा कुछ नहीं खा पाती थीं और इस कारण उनका वजन भी बहुत घट गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts