8 महीने से बेरोजगार है 'बंदिनी' का एक्टर, जूझ रहा आर्थिक तंगी और डिप्रैशन से, मांग रहा काम

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में आम लोगों से लेकर एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े कलाकारों को भी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक ऐसे कई स्टार्स हैं, जो कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्हें आर्थिक तंगी से भी झूझना पड़ रहा है।

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में आम लोगों से लेकर एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े कलाकारों को भी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक ऐसे कई स्टार्स हैं, जो कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्हें आर्थिक तंगी से भी झूझना पड़ रहा है। ऐसे में टीवी सीरियल 'बंदिनी' नाम और फेम कमाने वाले एक्टर शार्दुल पंडित भी 8 महीने से बेरोजगारी, डिप्रेशन और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए खुद किया है।  

आर्थिक मार की वजह से डिप्रेशन का भी शिकार हो गए शार्दुल 

Latest Videos

शार्दुल पंडित टीवी सीरियल 'बंदिनी', 'सिद्धी विनायक' और 'कितनी मोहब्बत है' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वो लॉकडाउन की वजह से आर्थिक मार झेल रहे हैं। इतना ही नहीं आर्थिक तंगी की वजह से वो डिप्रेशन का भी शिकार हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने मुंबई छोड़कर अपने घर लौटने का भी फैसला किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। दरअसल, शार्दुल पंडित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने अपनी इस पोस्ट में टीवी इंडस्ट्री में शुरुआत से लेकर अब तक के अपने पूरे सफर के बारे में भी बताया है। इसे शेयर करने के साथ ही शार्दुल ने कैप्शन में भी लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि वो काम तलाश कर रहे हैं और अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

Bandini fame tv actor shardul pandit faces financial crunch amid ...

शार्दुल ने कही ये बड़ी बात 

शार्दुल पंडित ने पोस्ट शेयर करने के साथ ही कैप्शन में आगे लिखा कि ये उनके लिए उतना ही दर्दनाक हो सकता है, जितना कि वो हो सकते हैं। इसकी चर्चा या मजाक हो सकता है, लेकिन ये उनका ही प्रोफाइल है। शार्दुल कहते हैं कि उन्हें ये कहने में कोई हर्ज या शर्म नहीं है कि वो काम मांग रहे हैं। एक्टर लिखते हैं कि अगर कोई इसे पढ़ रहा है तो वो उनकी मदद करे और वो सच में काम की तलाश कर रहे हैं। वो उसके आभारी रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने बुरे वक्त के बारे में भी लिखा।

शार्दुल पंडित ने कैप्शन में बुरे वक्त के बारे में आगे लिखा कि वो दबाव के आगे झुक सकते थे और RIP के रूप में खत्म हो जाते, लेकिन वो खुद को  सौभाग्यशाली मानते हैं कि उनके पास अंकिता, करण पटेल, प्रीति पलक, विनयक दुबे, रूचिता पंडित और चारू मेहरा जैसी दोस्त हैं। इन लोगों ने उन्हें संभाला जब वो मुश्किल में फंसे। एक्टर कहते हैं कि कभी हार नहीं माननी चाहिए। जब लगे अब कुछ नहीं बचा तो घर चले जाओ। वहीं, शार्दुल पंडित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह मुंबई छोड़कर अपने घर आ गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024