इंडियन आइडल के इस कंटेस्टेंट पर आया बप्पी लहरी का दिल, खुश होकर दे डाली सोने की चेन

Published : Jan 14, 2021, 07:21 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:40 AM IST
इंडियन आइडल के इस कंटेस्टेंट पर आया बप्पी लहरी का दिल, खुश होकर दे डाली सोने की चेन

सार

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के 12वां सीजन में जल्द ही किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और बप्पी लहरी गेस्ट जज के तौर पर आने वाले हैं। इस एपिसोड के लिए बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने कंटेस्टेंट्स के सामने एक शर्त रखी है। बप्पी लहरी ने कहा कि जो भी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा, बप्पी लहरी उन्हें एक चेन गिफ्ट करेंगे।

मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के 12वां सीजन में जल्द ही किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और बप्पी लहरी गेस्ट जज के तौर पर आने वाले हैं। इस एपिसोड के लिए बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने कंटेस्टेंट्स के सामने एक शर्त रखी है। बप्पी लहरी ने कहा कि जो भी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा, बप्पी लहरी उन्हें एक चेन गिफ्ट करेंगे। बप्पी दा के इस ऐलान के बाद सभी कंटेस्टेंट ने खूब मेहनत की।

सोने की चेन जीतने के लिए कंटेस्टेंट ने खूब मेहनत की है और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉन्टेस्ट को उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीता और बप्पी दा ने उन्हें सोने की चेन दी। पवनदीप ने शो में 'किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है' गाना गाया। इसके साथ ही उन्होंने पियानो भी बजाया। पवनदीप की परफॉर्मेंस देखकर बप्पी लहरी ने न सिर्फ खुश होकर उन्हें गोल्डन चेन दी बल्कि अपने साथ गाने का मौका भी दिया है। 

वहीं शो के जज हिमेश रेशमिया भी पवनदीप की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हुए और उन्होंने पवन को 10 गानों का ऑफर दे दिया। बता दें कि उत्तराखंड के रहने वाले वाले पवनदीप राजन एक सिंगर होने के साथ-साथ ड्रम, पियानो, गिटार, तबले से लेकर कई इंस्ट्रूमेंट भी बजा लेते हैं। इस कारण वे कई बार जजों से तारीफ पा चुके हैं। उन्होंने 'वॉइस ऑफ इंडिया' का सीजन 1 भी जीता था। इस बार भी वो इंडियन आइडल के विनर के तौर पर देखे जा रहे हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!