इंडियन आइडल के इस कंटेस्टेंट पर आया बप्पी लहरी का दिल, खुश होकर दे डाली सोने की चेन

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के 12वां सीजन में जल्द ही किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और बप्पी लहरी गेस्ट जज के तौर पर आने वाले हैं। इस एपिसोड के लिए बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने कंटेस्टेंट्स के सामने एक शर्त रखी है। बप्पी लहरी ने कहा कि जो भी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा, बप्पी लहरी उन्हें एक चेन गिफ्ट करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 1:51 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 09:40 AM IST

मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के 12वां सीजन में जल्द ही किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार और बप्पी लहरी गेस्ट जज के तौर पर आने वाले हैं। इस एपिसोड के लिए बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने कंटेस्टेंट्स के सामने एक शर्त रखी है। बप्पी लहरी ने कहा कि जो भी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा, बप्पी लहरी उन्हें एक चेन गिफ्ट करेंगे। बप्पी दा के इस ऐलान के बाद सभी कंटेस्टेंट ने खूब मेहनत की।

indian idol 12: bappi lahiri gifts his gold chain to pawandeep rajan -  Navbharat Times

Latest Videos

सोने की चेन जीतने के लिए कंटेस्टेंट ने खूब मेहनत की है और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉन्टेस्ट को उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने जीता और बप्पी दा ने उन्हें सोने की चेन दी। पवनदीप ने शो में 'किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है' गाना गाया। इसके साथ ही उन्होंने पियानो भी बजाया। पवनदीप की परफॉर्मेंस देखकर बप्पी लहरी ने न सिर्फ खुश होकर उन्हें गोल्डन चेन दी बल्कि अपने साथ गाने का मौका भी दिया है। 

वहीं शो के जज हिमेश रेशमिया भी पवनदीप की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हुए और उन्होंने पवन को 10 गानों का ऑफर दे दिया। बता दें कि उत्तराखंड के रहने वाले वाले पवनदीप राजन एक सिंगर होने के साथ-साथ ड्रम, पियानो, गिटार, तबले से लेकर कई इंस्ट्रूमेंट भी बजा लेते हैं। इस कारण वे कई बार जजों से तारीफ पा चुके हैं। उन्होंने 'वॉइस ऑफ इंडिया' का सीजन 1 भी जीता था। इस बार भी वो इंडियन आइडल के विनर के तौर पर देखे जा रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई