इस नाम से पुकारा जाएगा भारती सिंह का बेटा, लाडले के जन्म के 2 महीने बाद किया असल नाम का खुलासा

Published : Jun 12, 2022, 10:33 AM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 10:50 AM IST
इस नाम से पुकारा जाएगा भारती सिंह का बेटा, लाडले के जन्म के 2 महीने बाद किया असल नाम का खुलासा

सार

भारती सिंह ने बता दिया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है। अब फैन्स उनसे बेटे का चेहरा दिखाने की गुजारिश कर रहे है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने आखिरकार अपने बेटे का नाम सबके सामने उजागर कर दिया है। बता दें कि लंबे समय से फैन्स उनके बेटा का नाम जानना चाह रहे थे, लेकिन अब इस राज से पर्दा उठ गया है। बता दें कि उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। दरअसल, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बात करते-करते बेटे का नाम बता रही है। लक्ष्य के जन्म दे 2 महीने बाद भी भारती ने उसका चेहरा नहीं दिखाया है और फैन्स उनसे आए दिन सवाल पूछते है कि वे बेटे का चेहरा कब दिखाएंगी। वैसे, आपको बता दें कि भारती अपने बेटे को घर पर गोला नाम से पुकारती है। भारती ने दिसंबर 2017 में हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) से शादी की थी।  शादी के कररीब 5 साल बाद वे बेटे का मां बनी। 


ऐसे सामने आया भारती सिंह के बेटे का नाम
आपको बता दें कि जब से भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है, फैन्स उनके बेटा का नाम और चेहरा देखना चाहते है। वहीं, एक वीडियो के जरिए रिवील किया कि उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। भारती वीडियो में कह रही है- उनका बेटा अपने पेरेंट्स को काम करते देखने का आदी हो गया है। लक्ष्य अपने जन्म से पहले से ही काम कर रहा है। उनकी इस बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। आपको बता दें कि भारती सिंह अपने बेटे के बारे में अपने यूट्यूब चैनल लाइफ ऑफ लिम्बाचियाज में बताते रहते है। हाल ही में वे अपने बेटे को लेकर गोवा वेकेशन मनाने भी गई थी। 


भारती सिंह ने किया है लाइफ में संघर्ष
आपको बता दें कि भारती सिंह ने अपने पिता को कम उम्र में ही खो दिया था। उनकी मां ने अपने तीनों बच्चों को अकेले पाल-पोसकर बड़ा किया। भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया भी जब कई बार उन्हें भूखे पेट ही सोना पड़ा था। काफी संघर्षों के बाद उन्हें टीवी के लाफ्टर शोज में काम करन का मौका। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे आज घर-घर में एक जाना-पहचाना नाम है। 

 

ये भी पढ़ें
12 साल की बेटी के सामने ही मारता-पिटता था पति राजा चौधरी, फिर पुराने दिनों को याद कर रोई श्वेता तिवारी

क्यों सलमान खान को मिली थी 'मैंने प्यार किया', 33 साल बाद दीपिक तिजोरी ने खोला चौंकाने वाला राज

अक्षय, सलमान-SRK जैसे दिग्गजों पर भारी पड़े आज के एक्टर्स, छोटे बजट की इन फिल्मों से बनाए कमाई के रिकॉर्ड्स 

आखिर कैसी है 'आश्रम 3' में बाबा निराला की काली करतूतों में साथ देने वाले भोपा स्वामी की रियल लाइफ

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल