जाने क्यों Bharti Singh ने पति के स्टडी रूम का कर डाला ऐसा हाल, देखकर शॉक्ड रह गए Harsh Limbachiyaa

Published : Feb 27, 2022, 08:00 AM IST
जाने क्यों Bharti Singh ने पति के स्टडी रूम का कर डाला ऐसा हाल, देखकर शॉक्ड रह गए Harsh Limbachiyaa

सार

कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे इसी साल अप्रैल में अपनी पहले बच्चे को जन्म देंगी। वे अपने बच्चे के लिए काफी सारी प्लानिंग कर रही है।

मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे इसी साल अप्रैल में अपनी पहले बच्चे को जन्म देंगी। वे अपने बच्चे के लिए काफी सारी प्लानिंग कर रही है। और इसी प्लानिंग के तहत उन्होंने अपने पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) के स्टडी रूप को नर्सरी में बदल दिया है। अपने रूम का नक्शा बदला देख हर्ष एकदम शॉक्ड रह गए। आपको बता दें कि इस कपल का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम लॉल (लाइफ ऑफ लिम्बाचिया) है। भारती ने हाल में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने नर्सरी की एक झलक दिखाई है, जिसे उन्होंने खुद तैयार किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भारती के पति की नजर कमरे पर पड़ती है तो वे हैरान रह गए। दरअसल, उन्होंने अपने पति हर्ष के पढ़ने-लिखने की जगह को बेबी रूम में बदल दिया था, जिसे उन्होंने सीक्रेट रखा था। उन्होंने अलमारी लगवाई थी और कमरे को पेस्टल रंगों में सजाया है। कमरे में नीले, गुलाबी और सफेद रंग के शेड्स भी देखें जा सकते हैं। 


2017 में की थी शादी
हर्ष लिम्बाचिया ने खुद से 3 साल बड़ी भारती से 2017 में शादी की थी। इनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। शादी से पहले भारती और हर्ष करीब 7 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर ये जल्द ही प्यार में बदल गई। हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' के दौरान हुई थी। इस शो में भारती एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं, जबकि हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे। दरअसल, भारती अपने वजन के बारे में भी शुरू से खुलकर बोलती हैं। उनके मुताबिक, मैं सोचती थी कि मोटी हूं, घर वाले कोई मोटा-सा लड़का ढूंढ़ कर शादी कर देंगे। पर हर्ष ने पहली बार जब 'आइ लव यू' लिखकर भेजा तो मैं समझ नहीं पाई कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा है या फिर हकीकत है।


- बता दें कि इन दिनों कपल  हुनरबाज: देश की शान को होस्ट कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में भारती ने एक इंडरव्यू में प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- मेरे से ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष हैं। वे नए फेस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। मैं मूड स्विंग और मॉर्निंग सिकनेस का अनुभव कर रही हूं, लेकिन हर्ष इन सब चीजों के बीच मेरा काफी ध्यान रख रहे हैं। यह एक खूबसूरत और चुनौती भरा समय है।

 

ये भी पढ़ें
बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan

Ananya Panday अपनी बेस्टी सुहाना-शनाया और खुशी के साथ डिनर पर पहुंची,ग्लैमर में Suhana Khan सब पर पड़ गईं भारी

पहली मुलाकात में ही प्यार का इजहार कर बैठे थे Rajinikanth, प्रपोज करने के बाद इस बात को लेकर डर गया था एक्टर

मेरे अंडरगारमेंट्स धोता था ये एक्टर, जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Ameesha Patel के भाई पर लगाए इतने गंभीर आरोप

बिना आस्तीन के कपड़े पहन 54 साल की Madhuri Dixit ने मारे ऐसे पोज, कातिलाना अदाएं देख उड़ गए सभी के होश

इस कारण Salman Khan पर भड़क गया था ये खूंखार विलेन, सालों तक एक-दूसरे का चेहरा न देखने की खाई थी कसम

बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT