
मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों रियलिटी शो 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) सीजन 3 को होस्ट कर रही हैं। हाल ही में भारती सिंह ब्लैक ड्रेस में स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस खुद को तैयार करने के लिए अपनी वैनिटी की ओर जा रही थी। तभी वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने कुछ ऐसा कह दिया कि भारती के एक्सप्रेशन ही बदल गए। इतना ही नहीं, भारती रो पड़ीं। सोशल मीडिया पर भारती सिंह का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारती जब अपनी वैनिटी में जा रही थीं तो उन्होंने वहां मौजूद फैंस को फ्लाइंग किस किया। इसी दौरान पीछे से किसी ने चिल्लाते हुए कहा- नोरा आई, नोरा। ये सुनकर भारती घबरा गईं और रोने लगीं। इसके बाद भारती ने कहा- ये देखो, इसने बोला है..हटाओ इसे यहां से। ये कहते हुए भारती वैन में चली गईं।
भारती सिंह का ये वीडियो देख लोग सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने पूछा- आखिर हुआ क्या है? वहीं एक और शख्स ने लिखा- गांजा पिओगे तो ऐसे ही होगा। एक और शख्स ने कहा- इनके ड्रग केस का क्या हुआ, बेल पर बाहर हैं क्या? बता दें कि कुछ महीनों पहले भारती सिंह को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। भारती के घर से गांजा बरामद हुआ था।
खबर है कि कॉमेडियन भारती सिंह 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के साथ फिर वापसी कर रही हैं। लेकिन शो के मेकर्स ने उनकी फीस आधी कर दी है। शो के नए सीजन के लिए भारती सिंह की पचास फीसदी फीस काटी गई है। इतना ही नहीं, डांस दीवाने के लिए भी उनकी 70 फीसदी फीसदी कम की गई है।
2017 में भारती ने इनसे की शादी :
भारती सिंह ने भारती ने खुद से 3 साल छोटे हर्ष लिम्बाचिया से 2017 में शादी की थी। शादी से पहले भारती और हर्ष करीब 7 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर ये जल्द ही प्यार में बदल गई। हर्ष और भारती की पहली मुलाकात रियलिटी शो 'कॉमेडी सर्कस' के दौरान हुई थी। इस शो में भारती एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं, जबकि हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।