आलिया भट्ट के लिए भारती सिंह ने भेजा एक खास गिफ्ट, नीतू कपूर बोलीं- तोहफा बहूरानी को दे दूंगी

Published : Apr 18, 2022, 03:25 PM IST
आलिया भट्ट के लिए भारती सिंह ने भेजा एक खास गिफ्ट, नीतू कपूर बोलीं- तोहफा बहूरानी को दे दूंगी

सार

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन इनके वेडिंग को लेकर चर्चे अभी जारी है। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह नीतू कपूर से जब मिली तब उन्होंने आलिया के लिए एक खास गिफ्ट भेजा। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

मुंबई. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir kapoor Alia bhatt) अपने नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं। हाल ही में एक्टर को काम पर लौटते देखा गया। लेकिन इनकी शादी का बज अभी भी बना हुई है। मशहूर कॉमेडिन भारती सिंह (Bharti singh) भी मां बनने के बाद काम पर लौट आई हैं। इस दौरान वो 'हुनरबाज' के सेट पर न्यूली वेड कपल के लिए एक गिफ्ट भेजा। स्पेशल तोहफे को देखकर नीतू कपूर (Neetu kapoor) भी हैरान रह गईं।

दरअसल, हुनरबाज के सेट पर नीतू कपूर अपने शो डांस दीवाने जूनियर का प्रमोशन करने पहुंची थी। इस दौरान भारती सिंह उनके साथ मस्ती करती दिखाई दीं। शो की होस्ट भारती ने कहा कि मैं रणबीर और आलिया की शादी में शामिल नहीं हो पाई क्योंकि मेरा बच्चा अभी बहुत छोटा है ना। जिस पर नीतू ने कहा कि हमने तुम्हें बहुत मिस किया।

भारती ने न्यूली वेड कपल को तोहफे में दिया कुकर

इसके बाद भारती ने कहा,'मैंने एक गिफ्ट भेजा था जिसे करण सर वहां ले जाने से भूल गए। लेकिन मैंने उसे यहां मंगवाया है।' इसके बाद स्पेशल गिफ्ट लाया गया जिसे खोलने पर उसमें से कुकर निकला। जिसे नीतू कपूर ने कहा,'मैं ये अपनी बहुरानी (आलिया) को दे दूंगा। उसे बहुत काम आएगा उसके किचन में' इसके बाद उन्होंने भारती को कहा कि बहुत विचारशील गिफ्ट है। जिस पर कॉमेडियन ने कहा कि इसमें आलिया रणबीर कपूर के लिए खाना बना सकती है। क्योंकि मैंने तस्वीरों में देखा कि रणबीर बहुत दुबले हो गये हैं।

12 दिन के बच्चे को छोड़ काम पर लौंटी भारती सिंह 

बता दें कि भारती सिंह बच्चा होने के 12 दिन बाद ही काम पर लौट आई। उन्होंने बताया कि 12 दिन के बच्चे को घर पर छोड़कर निकलना मां के लिए बहुत मुश्किल होता है। मेरे लिए यह बहुत कठिन था। जब मैं काम पर निकली तो बहुत रोई। एक इंटरव्यू में बताया कि मैं हर पल अपने बच्चे को कैमरा में देख सकती हूं। काम पर निकलने से पहले मैं दूध पंप के जरिए निकालती हूं। जो दिन के लिए उसके लिए पर्याप्त होता है।

और पढ़ें:

सनी देओल की एक्ट्रेस ने अच्छा भला करियर छोड़ इनसे की शादी, पर 9 साल में ही हो गया तलाक, अब है 2 बच्चों की मां

KGF 2 ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़, 4 दिनों में ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई यश की फिल्म

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र