
मुंबई. मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (bharti singh) हाल ही में मां बनी है। उनके घर एक नन्हे फरिश्ते ने कदम रखा है। भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बेहद खुश हैं। उन्होंने अभी तक अपने बेबी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया। उसे प्यार से गोला बोलते हैं। महिलाओं को प्रेरित करने वाली भारती सिंह एक बार फिर सबको हैरान करके रख दी हैं। बच्चा होने के 12 दिन बाद ही वो काम पर लौट गईं।
हुनरबाज के सेट पर पैपराजी ने उन्हे स्पॉट किया। ब्लैक आउटफिट में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। मां बनने के बाद उनका चेहरा खिला-खिला लग रहा था। पैपराजी से बात करते हुए कॉमेडियन ने कहा कि आज मैं बहुत रोई हूं। घर पर 12 दिन के बच्चे को छोड़कर आई हूं। काम तो काम होता है।
लोगों ने भारती को दी आराम करने की सलाह
वाकई भारती सिंह के जज्बे को मानना पड़ेगा। लेकिन उनके काम पर लौटने को लेकर लोगों के विचार दो तरह के सामने आ रहे हैं। कुछ लोग भारती को सलाम कर रहे हैं तो कुछ यूजर उन्हें रेस्ट करने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि डिलीवरी के 40 दिन तक मां को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। मां को रेस्ट की जरूरत होती है। एक यूजर ने लिखा,'यह कड़ी मेहनत के बारे में नहीं है..आपके शरीर को कम से कम 1 महीने के लिए आराम की जरूरत है..और यह बच्चे और मां के बॉन्डिंग के लिए जरूरी है।'
रणबीर और आलिया की शादी को लेकर भारती ने कही ये बात
खैर ये तो बात हो गई फैंस की राय की। लेकिन पैपराजी ने जब भारती से आलिया और रणबीर की शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि हमें बुलाया था लेकिन हम जा नहीं पाएं क्योंकि बच्चा छोटा था ना इसलिए। उन्होंने ये बात मजाक में कहीं। बता दें कि 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया ने वास्तु अपार्टमेंट में शादी के बंधन में बंध गए।
और पढ़ें:
रणबीर-आलिया को शादी में मिले दो स्पेशल गिफ्ट,इनकी चमक के आगे फीकी पड़ गई सबके तोहफे
शादी के बाद आलिया ने किया 'पापा'करण जौहर संग डांस,नीतू कपूर का ठुमका भी हो रहा वायरल
शादी में हर पल रणबीर कपूर ने पापा ऋषि कपूर को रखा अपने साथ, जानें एक्टर ने ऐसा क्या किया स्पेशल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।