घरवालों ने इस कंटेस्टेंट की सेक्सुएलिटी पर उठे सवाल, असीम और विशाल ने उड़ाया मजाक

Published : Dec 17, 2019, 04:35 PM IST
घरवालों ने इस कंटेस्टेंट की सेक्सुएलिटी पर उठे सवाल, असीम और विशाल ने उड़ाया मजाक

सार

असीम रिआज और विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस के घर के कैप्टन विकास गुप्ता की सेक्सुएलिटी पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। विकास गुप्ता शो में देवालीना भट्टाचार्जी की जगह पर खेल रहे हैं। 

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। इन दिनों शो में अरहान खान और रश्मि देसाई के बीच लव स्टोरी देखने के लिए मिल रही है। उनका मुद्दा शो में बहुत गरमाया हुआ है। अब इसी बीच शो में देखने के लिए मिल रहा है कि असीम रिआज और विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस के घर के कैप्टन विकास गुप्ता की सेक्सुएलिटी पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। विकास गुप्ता शो में देवालीना भट्टाचार्जी की जगह पर खेल रहे हैं। 

असीम और विसाल ने विकास को लेकर कही ये बात

बिग बॉस के सोमवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में असीम और विकास के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली। इसके बाद असीम और विशाल विकास का मजाक उड़ाते दिखे। दरअसल, सभी घरवाले डाइनिंग एरिया में बैठकर खाना खा रहे थे। तभी असीम घर में रेजर देखते हैं ओर वे वहां पर बैठे पारस, विशाल से उसके बारे में पूछते हैं। साथ ही असीम विकास गुप्ता से कहते हैं कि यहां पर एक एलोवेरा रेजर भी है। तुम्हें अगर जरूरत हो तो तुम इसका इस्तेमाल कर सकते हो। वहां बैठे सभी लोगों को ऐसा लगता है कि असीम रेजर की आड़ में विकास की सेक्सुएलिटी पर सवाल उठा रहे हैं। असीम के ऐसा कमेंट करने के बाद विकास गुप्ता उन्हें पास बुलाकर कहते हैं कि कुछ भी बोलने से पहले सोच लेना चाहिए। इसके बाद असीम ने सफाई देते हुए कहा था कि ये रेजर पारस भी इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने किसी गलत अंदाज में विकास को ये बात नहीं कही है। वहीं, पारस, शहनाज और विशाल विकास की नकल उतारकर उनका खूब मजाक उड़ाते हैं। 

विकास गुप्ता को बिग बॉस ने दी थी स्पेशल पावर

वहीं, बिग बॉस ने पिछले एपिसोड में विकास गुप्ता को घर का कैप्टन होने के नाते स्पेशल पावर दी थी कि वो अपनी पसंद के किसी भी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए सीधा नॉमिनेट कर सकते हैं। विकास अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए असीम को ही घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करते हैं। असीम सहित बीते दिन घर से बेघर होने के लिए सात कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं।

PREV

Recommended Stories

सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस
Bigg Boss 19 जीते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट समेत बाकी 4 फाइनलिस्ट कितने रुपए लेकर घर लौटे?