टीवी की संस्कारी बहू ने सिद्धार्थ शुक्ला को दी गाली, भड़के यूजर्स बोले, 'सनकी औरत'

टीवी की संस्कारी बहू के किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों बिग बॉस के घर में कमजोर पड़ती दिखाई दे रही हैं। इस बात को लेकर सलमान ने भी पिछले हफ्ते शनिवार को उन्हें आगाह किया था।

मुंबई. टीवी की संस्कारी बहू के किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों बिग बॉस के घर में कमजोर पड़ती दिखाई दे रही हैं। इस बात को लेकर सलमान ने भी पिछले हफ्ते शनिवार को उन्हें आगाह किया था। अब मंगलवार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में उनकी एनर्जी वापस से देखने के लिए मिली है। दरअसल, पिछले एपिसोड में वो काम को लेकर एग्रेसिव हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को गालियां भी दी और खरी-खोटी सुनाई। 

यूजर्स ने किया ट्रोल 

Latest Videos

देवोलीना के सिद्धार्थ शुक्ला पर एग्रेसन दिखाने और गालियां देने पर यूजर्स भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक ने लिखा, 'देवोलीना चिल्ला रही हैं इतनी तेज कि स्पीकर्स भी फट सकते हैं। कितना चीखती है ये।' दूसरे यूजर ने देवोलीना को साइको बताते हुए लिखा, 'वो पूरी तरह से साइको है उसको दौरे पड़ने शुरू हो गए हैं। वो दर्शकों पर भी चिल्लाई, सलमान खान पर भी। देखो बिग बॉस आप किसको फिर से घर में लेकर आए हैं। एक सनकी औरत को।'

 

काम को लेकर हो जाती है आपस में बहस 

दरअसल, शो में देवोलीना और उनकी टीम घर की नई कैप्टन शेफाली जरीवाला से कह रहे थे कि उन्होंने सबको बराबर काम नहीं बांटा है। सिद्धार्थ शुक्ला घर में कोई काम नहीं करते हैं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच बहसबाजी शुरू हो जाती है। इस बीच सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना आपस में लड़ते हैं, लेकिन प्यार भरे अंदाज में सिद्धार्थ देवोलीना को कहते हैं कि ये नकली एक्टिंग अपने शो में करना। सिद्धार्थ के एटिट्यूड और उनकी बातें सुन देवोलीना उन पर भड़क जाती हैं। इसके बाद किचन में काम करते हुए वे कैमरे की ओर देखकर सिद्धार्थ पर कमेंटबाजी करती हैं। देवो कहती हैं, 'कुछ काम नहीं करता है, दिन भर पड़ा रहता है, मगरमच्छ। तब भी इनको सपोर्ट करना है और लॉजिकल कहा जाता है।' इस बात को कहने का इशारा देवोलीना का सलमान की ओर था। 

देवोलीना बाथरूम में उतारती हैं गुस्सा 

इसके बाद देवोलीना बाथरुम में सिद्धार्थ पर अपना गुस्सा उतारती हैं। देवो को शांत करने के लिए वहां रश्मि देसाई भी मौजूद होती हैं। वो बाथरुम में जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं और सिद्धार्थ शुक्ला को गालियां देती हैं। देवोलीना का सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ऐसा एग्रेशन शो में पहली बार देखने के लिए मिलता है। बता दें, शो के शुरुआती हफ्तों में देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी पटती थी। लेकिन बाद में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। इन दोनों के रिश्तों के बीच दरार की वजह रश्मि देसाई को माना जाता है। क्योंकि रश्मि-देवो अच्छे दोस्त हैं और रश्मि को सिद्धार्थ शुक्ला बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।