शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की धमकी, कहा- दिवाली से पहले घर में घुसकर मार देंगे

शहनाज के पिता संतोख सिंह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। उन पर लगभग एक साल पहले हमला हो चुका है, तब दो अनजान लोगों ने उन पर गोलियां बरसाई थीं और इस हमले में वे बाल-बाल बचे थे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिनेमा की कटरीना कैफ (katrina Kaif) के नाम से मशहूर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता संतोख सिंह सुख (Satokh Singh Sukh)को जान से मारने की धमकी मिली है। एक अनजान शख्स ने फोन पर उन्हें धमकाया है। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने फोन पर बात करते-करते संतोख सिंह को कहा कि वह दिवाली की पहले उन्हें मार डालेगा।

पहले गालियां दी गईं

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, घटना तब की है, जब संतोख सिंह सुख पंजाब के ब्यास से तरनतारन जा रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक अनजान कॉल आया, जिसमें पहले तो उन्हें गालियां दी गईं और फिर उस शख्स ने कहा कि वह घर में घुसकर उनकी हत्या कर देगा। मामले में पुलिस शिकायत दर्ज करा दी गई है।

पहले हो चुका हमला

संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले उन पर हमला भी हो चुका है। 2021 में जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी, तब 25 दिसंबर को दो अनजान लोगों ने उन पर हमला किया था। दोंनों लोगों ने उनके ऊपर गोलियां चलाई थीं। पुलिस के अनुसार, ये हमलावर अमृतसर के रहने वाले थे। बताया जाता है कि हथियारों से लेस दो लोग बाइक से संतोख के करीब पहुंचे थे और उन पर गोलियां चलाने लगे थे। इस हमले में वे बाल-बाल बचे थे।

यह घटना उस वक्त घटी थी, जब वे अमृतसर से ब्यास जा रहे थे और जंदीआला गुरु एरिया के एक ढाबा पर रोका गया था। संतोख सिंह गिल ने पुलिस को बताया था कि बंदूकधारी वॉशरूम जाना चाहता था। उसके बाद उसने उन्हें गुरदासपुरिया ढाबा के पास रोक लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बाइक सवार उनकी कार के पास पहुंचे और फायरिंग करने लगे। इस दौरान संतोख की कार पर चार गोलियां लगी थीं। हालांकि, जब उनके गनमैन उन्हें बचाने बचाने आए तो दोनों बंदूकधारी भाग खड़े हुए थे।

शहनाज के साथ रिश्ता

रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल के साथ उनके पिता के ताल्ल्लुकात अच्छे नहीं हैं। बताया जाता है कि संतोख सिंह कई बार शहनाज के खिलाफ बोल चुके हैं। मसलन, एक बार उन्होंने दावा किया था कि उनकी बेटी चंडीगढ़ शूटिंग करने गई थी, लेकिन महज दो घंटे की दूरी पर घर मौजूद होने के बावजूद उनसे मिलने नहीं आई थी। यहां तक उन्हें यह जानकारी भी नहीं दी थी कि वे चंडीगढ़ शूटिंग के लिए पहुंची हैं। उन्हें न्यूज से यह जानकारी मिली थी। वैसे, जब शहनाज 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं, तब उनके पिता ने उन्हें सपोर्ट किया था। वर्क फ्रंट की बात की बात करें तो शहनाज सलमान खान स्टारर फिल्मन 'किसी का भाई किसी की जान' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जो इसी साल 30 दिसंबर को रिलीज होनी है।

और पढ़ें...

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, 'KGF 2', 'RRR' टॉप 10 में भी नहीं, आमिर की फिल्में भी गायब

कमल हासन का विवादित बयान- चोलों के समय हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं था, यह अंग्रेजों का गढ़ा शब्द

किसी को दिखाया प्राइवेट पार्ट, किसी को कपड़े उतारने कहा, साजिद खान पर है इन 9 एक्ट्रेस के यौन शोषण का आरोप

पिता अमिताभ पर जोक सुनकर भड़के अभिषेक बच्चन, कॉमेडी शो बीच में ही छोड़कर चले गए

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts