बहन को फूट फूटकर रोता देख दुखी हो गया बड़ा भाई, इमोशनल होकर बिग बॉस से की एक गुजारिश

कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर आरती के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'तुम्हें बिग बॉस के घर के अंदर रोते हुए और नाखुश देखकर बहुत दर्द हो रहा है। मैं घर के अंदर आकर तुमसे मिलना चाहता हूं और तुम्हें देखना चाहता हूं। मुझे तुमसे मिले काफी वक्त हो गया है। दोस्तों प्लीज आरती को सपोर्ट करो और अपनी शुभकामनाएं उस तक पहुंचाओ।'

मुंबई. बिग बॉस 13 में आए दिन प्रतिभागियों के बीच झगड़े होते रहते हैं। यहां हर प्रतियोगी अपने फायदे के लिए सामने वाले को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। बीते कुछ एपिसोड्स में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, जिनमें सभी प्रतियोगियों के असली चेहरे दर्शकों के सामने आए। अगर बात की जाए आरती सिंह की तो उनकी और सिद्धार्थ की लड़ाई हद से पार हो गई थी, जिसके बाद आरती को एंग्जाइटी अटैक तक पड़ गया था। वहीं, एक टास्क के दौरान गोविंदा की भांजी आरती और पारस छाबड़ा के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। हालांकि, लड़ाई के बाद आरती अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं। नॉमिनेशन टास्क के दौरान पारस छाबड़ा ने गुस्से में आकर आरती के कैरेक्टर पर सवाल खड़े कर दिए। 


बड़े भाई ने किया सपोर्ट
आरती की हालत देखने के बाद कई सारे प्रतियोगियों ने उनका मजाक भी उड़ाया था, जिसकी इंटरनेट पर काफी आलोचना हुई। कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट करके आरती के सपोर्ट में अपनी-अपनी बातें कही और उनको मजबूती से खेलने की सलाह दी। इसके बाद अब आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बात रखी,, जिसमें उन्होंने आरती के पास जाने की इच्छा जताई है।

Latest Videos

 

कृष्णा अभिषेक ने लिखा मैसेज
कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर आरती के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'तुम्हें बिग बॉस के घर के अंदर रोते हुए और नाखुश देखकर बहुत दर्द हो रहा है। मैं घर के अंदर आकर तुमसे मिलना चाहता हूं और तुम्हें देखना चाहता हूं। मुझे तुमसे मिले काफी वक्त हो गया है। दोस्तों प्लीज आरती को सपोर्ट करो और अपनी शुभकामनाएं उस तक पहुंचाओ।'


सिद्धार्थ को लगा चुके हैं लताड़
इससे पहले कृष्णा, सिद्धार्थ शुक्ला को महिलाओं के प्रति गलत व्यवहार करने के लिए लताड़ लगा चुके हैं। कृष्णा ने उस समय कहा था, 'सिद्धार्थ महिलाओं से ढंग से बात नहीं करते हैं। उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि महिलाओं से कैसे बात की जाती है। घर के अंदर केवल आरती ही नहीं बल्कि और भी कई महिला प्रतियोगी हैं, जिनसे उन्हें ढंग से बात करनी चाहिए।'

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi