बेघर होने के डर से फूट फूटकर रोईं पंजाब की कैटरीना, बिग बॉस में आएगा नया ट्विस्ट

Published : Dec 15, 2019, 04:19 PM IST
बेघर होने के डर से फूट फूटकर रोईं पंजाब की कैटरीना, बिग बॉस में आएगा नया ट्विस्ट

सार

अब शो का रविवार को आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि शहनाज को सलमान खान घर से बाहर आने के लिए कहते हैं।

मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा है टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। अब हाल ही बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिला कि पंजाब की कैटरीना यानी की शहनाज गिल का एविक्शन हो गया है। इसके बाद शहनाज फूट फूटकर रोईं और घर से बाहर जाने से मना कर दिया। 

वीकेंड के वार में सलमान करेंगे घर से दो कंटेस्टेंट का एविक्शन 

दरअसल, शनिवार को टेलिकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल, विकास गुप्ता, हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था। शनिवार को तो सलमान ने मधुरिमा को कम वोट्स के चलते घर से बाहर होने का फरमान सुना दिया। यहीं पर ही शो में एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिला कि सलमान ने मधुरिमा को रुकने के लिए कहा और बताया कि उनके साथ एक और कंटेस्टेंट को बेघर किया जाएगा। 

 

शहनाज गिल का वीडियो हुआ वायरल

अब शो का रविवार को आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि शहनाज को सलमान खान घर से बाहर आने के लिए कहते हैं। सलमान की बात सुनकर शहनाज का बुरा हाल हो जाता है और वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वो वाीडियो में बार कहते दिखाई दे रही हैं कि उन्होंने शो में इतना एंटरटेन किया और उन्हें ही शो से बाहर कर दिया गया और वो रोने लगती हैं। सलमान उन्हें रोता देख कहते दिखाई देते हैं कि शहनाज को अब ये ड्रामा बंद कर देना चाहिए। वहीं, पारस उन्हें घर से बाहर ले जाते दिखाई देते हैं, लेकिन वो बाहर जाने से इनकार कर देती हैं। अब इस वीडियो की सच्चाई क्या है, इस बात का सच तो रविवार आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। अगर ऐसा होता है तो इस बार शो में डबल एविक्शन देखने के लिए मिलेगा।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें