इस तारीख को हो सकता है बिग बॉस का फिनाले, गिरती TRP की वजह से मेकर्स नहीं बढ़ाना चाहते डेट

Published : Jan 01, 2021, 05:51 PM IST
इस तारीख को हो सकता है बिग बॉस का फिनाले, गिरती TRP की वजह से मेकर्स नहीं बढ़ाना चाहते डेट

सार

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) को शुरू हुए काफी समय हो चुका है। हालांकि इस बार यह शो टीआरपी में काफी पिछड़ा हुआ है। यहां तक कि अब तक एक बार भी इसे टॉप-5 में जगह नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स इस सीजन को अब बहुत ज्यादा आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। 

मुंबई। टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) को शुरू हुए काफी समय हो चुका है। हालांकि इस बार यह शो टीआरपी में काफी पिछड़ा हुआ है। यहां तक कि अब तक एक बार भी इसे टॉप-5 में जगह नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स इस सीजन को अब बहुत ज्यादा आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। कम टीआरपी की वजह से मेकर्स इसे तय तारीख पर ही खत्म करेंगे। 

प्लानिंग के मुताबिक 21 फरवरी 2021 को बिग बॉस का फिनाले हो सकता है। शो में एंट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स को भी यही तारीख बताई गई थी। हालांकि तब शो एक्सटेंशन होने का भी जिक्र किया गया था लेकिन अब ऐसा कोई प्लान नहीं है। आने वाले हफ्तों में मेकर्स शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कुछ और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज करा सकते हैं। 

इससे पहले 6 नए चैलेंजर्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में तड़का लगाने में कामयाब रही। राखी सावंत, अर्शी खान से लेकर विकास गुप्ता तक हर चैलेंजर इस बार के बिग बॉस के फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।पिछले सीजन के मुकाबले यह टॉप रेटेड शो नहीं बन पाया, इसलिए मेकर्स इसे इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

बता दें कि सलमान खान हाल ही में 27 दिसंबर को 55 साल के हो गए। इस मौके पर बिग बॉस के घर में जमकर जश्न मना था। बिग बॉस के घर में सलमान का जन्मदिन मनाने रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस खासतौर पर पहुंची थी। इस दौरान सलमान ने रवीना टंडन की साड़ी का पल्लू मुंह में दबाकर जमकर डांस किया था। डांस करने के बाद उन्होंने जैकलीन और रवीना दोनों का हाथ थामकर अपना बर्थडे केक काटा था।


 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी