इस तारीख को हो सकता है बिग बॉस का फिनाले, गिरती TRP की वजह से मेकर्स नहीं बढ़ाना चाहते डेट

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) को शुरू हुए काफी समय हो चुका है। हालांकि इस बार यह शो टीआरपी में काफी पिछड़ा हुआ है। यहां तक कि अब तक एक बार भी इसे टॉप-5 में जगह नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स इस सीजन को अब बहुत ज्यादा आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। 

मुंबई। टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) को शुरू हुए काफी समय हो चुका है। हालांकि इस बार यह शो टीआरपी में काफी पिछड़ा हुआ है। यहां तक कि अब तक एक बार भी इसे टॉप-5 में जगह नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स इस सीजन को अब बहुत ज्यादा आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। कम टीआरपी की वजह से मेकर्स इसे तय तारीख पर ही खत्म करेंगे। 

Latest Videos

प्लानिंग के मुताबिक 21 फरवरी 2021 को बिग बॉस का फिनाले हो सकता है। शो में एंट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स को भी यही तारीख बताई गई थी। हालांकि तब शो एक्सटेंशन होने का भी जिक्र किया गया था लेकिन अब ऐसा कोई प्लान नहीं है। आने वाले हफ्तों में मेकर्स शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कुछ और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज करा सकते हैं। 

Salman Khan To Quit 'Bigg Boss', Farah Khan To Take Over Host Duties? -  GoodTimes: Lifestyle, Food, Travel, Fashion, Weddings, Bollywood, Tech,  Videos & Photos

इससे पहले 6 नए चैलेंजर्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में तड़का लगाने में कामयाब रही। राखी सावंत, अर्शी खान से लेकर विकास गुप्ता तक हर चैलेंजर इस बार के बिग बॉस के फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।पिछले सीजन के मुकाबले यह टॉप रेटेड शो नहीं बन पाया, इसलिए मेकर्स इसे इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

बता दें कि सलमान खान हाल ही में 27 दिसंबर को 55 साल के हो गए। इस मौके पर बिग बॉस के घर में जमकर जश्न मना था। बिग बॉस के घर में सलमान का जन्मदिन मनाने रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस खासतौर पर पहुंची थी। इस दौरान सलमान ने रवीना टंडन की साड़ी का पल्लू मुंह में दबाकर जमकर डांस किया था। डांस करने के बाद उन्होंने जैकलीन और रवीना दोनों का हाथ थामकर अपना बर्थडे केक काटा था।

bigg boss 14 rakhi sawant kashmira shah vikas gupta manu punjabi arshi khan  and rahul mahanjan to enter the game as challengers bigg boss finale week  latest episode bud | Bigg Boss


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market