बिग बॉस 14 पर बवाल, शो में मराठी भाषा के अपमान पर चैनल के बाद कुमार सानू के बेटे जान ने मांगी माफी

सलमान खान का टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट और प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू की मराठी भाषा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मामला गरमा गया था। विवाद बढ़ता देख जान कुमार सानू ने बिग बॉस के घर में अपनी बातों के लिए माफी मांग ली है। 

मुंबई. सलमान खान का टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट और प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू की मराठी भाषा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मामला गरमा गया था। विवाद बढ़ता देख जान कुमार सानू ने बिग बॉस के घर में अपनी बातों के लिए माफी मांग ली है। इससे पहले चैनल ने भी इसके लिए माफी मांगी थी। अब चैनल ने माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया है। ढाई मिनट है जान कुमार सानू का वीडियो...

ढाई मिनट के इस वीडियो में जान कहते हैं दिख रहे हैं कि 'नमस्ते मेरा नाम जान कुमार सानू है। मैंने कुछ दिनों पहले, अनजाने में ही सही, मगर एक गलती की, जिससे मराठी लोगों को, और उनके सेंटीमेंट्स को ठेस पहुंची है। मैं इस बात के लिए सॉरी कहना चाहूंगा, मेरा बिलकुल भी ऐसा इंटेंशन नहीं था कि मैं मराठी लोगों को ठेस या चोट पहुंचाऊं, अगर मेरे इंटेंशन गलत आए हैं सामने से, तो मैं उसके लिए तहे दिल से माफी मांगना चाहूंगा, बिग बॉस सॉरी, मैंने आपको शर्मिंदा किया, और मैं आगे से यह बात बिल्कुल भी रिपीट नहीं करूंगा।'

Latest Videos

 

क्या है पूरा विवाद? 

दरअसल, जान 27 अक्टूबर, 2020 को प्रसारित एपिसोड में शो की दूसरी कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के मराठी भाषा में बात करने पर आपत्ति जताते नजर आए थे। उन्होंने निक्की से कहा था कि 'मराठी में बात मत कर, मेरे को चिढ़ होती है। सुनाऊंगा तेरे को, मेरे सामने मराठी में बात मत कर। दम है तो हिंदी में बोल वरना मत बात कर। चिढ़ मचती है मेरे को।'

ऐसे में ये बात ऑन एयर होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के फिल्म वर्कर्स यूनियन चीफ अमेय खोपकर ने जान के कमेंट पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि 'अगर 24 घंटे के अंदर जान कुमार सानू बिग बॉस के घर के अंदर माफी नहीं मांगते तो शो की शूटिंग रुकवा दी जाएगी। अगर, किसी को महाराष्ट्र में रहना है तो उसे मराठी भाषा का सम्मान करना पड़ेगा।'

हालांकि, जान के माफी मांगने के बाद भी उनकी मुसीबत कम नहीं हो रही है। एमएनएस उन्हें माफ करने के मूड में नहीं हैं। अमेय खोपकर ने कहा है कि 'जान को उनकी असली जगह दिखाई जाएगी। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि जान को मुंबई में काम ना मिले। जिस व्यक्ति को भी मराठी भाषा से नफरत है, उसे महाराष्ट्र से बाहर चले जाना चाहिए।'

चैनल मांग चुका है माफी

बता दें, जान के माफी मांगने से पहले चैनल ने महाराष्ट्र सरकार से माफी मांगी थी। चैनल ने ईमेल के जरिए माफी मांगते हुए 28 अक्टूबर को लिखा था,'27 अक्टूबर, 2020 को प्रसारित हुए एपिसोड में मराठी भाषा के संदर्भ में हमें कई आपत्तियां मिली हैं। हमने इन्हें ध्यान में रखते हुए उस पार्ट को शो से हटा दिया है। हम अनजाने में महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगते हैं। हम मराठी भाषा बोलने वाली जनता का सम्मान करते हैं और देश में बोली जाने वाली सभी भाषाओं का बराबरी से सम्मान करते हैं।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर