
मुंबई. 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में वाइल्ड कार्ड के जरिए पहुंचे वीआईपी कंटेस्टेंट और पुराने घरवालों में दीवार खींच गई हैं। इस दीवार को और मजबूत करने के लिए अभिजीत बिचकुले (Abhijeet bichukale) भी बिग बॉस हाउस में एंट्री ले ली है। दरअसल, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ अभिजीत ही आने वाले थे। लेकिन कोरोना होने की वजह से वो नहीं आ पाए उनके बदले राखी सावंत अपनी पति रितेश के साथ पहुंच गई। लेकिन कोरोना से उबरने के बाद 'बिग बॉस मराठी' में धमाल मचाने वाले बिचुकले धमाकेदार एंट्री की।
उन्होंने घर में आते ही अपनी दादागिरी दिखानी शुरू कर दी।अभिजीत बेडरूम एरिया में जहां जाते हैं, जहां उमर रियाज से उनकी बहस हो जाती है। वो उमर रियाज वाले बेड को चुनते हैं। लेकिन उमर ने कहा कि वो इसे नहीं दे सकते हैं। तब बिचकुले कहते हैं कि आपको देना पड़ेगा। राखी सावंत भी कहती हैं कि वीआईपी हैं देना तो पड़ेगा। लेकिन उमर कहते हैं कि वो इसे नहीं मानते हैं। इस दौरान घर दो भागों में बंट जाता है। एक पुराने घरवाले और दूसरा वीआईपी कंटेस्टेंट।
वीकेंड के वार में देखने को मिला काफी हंगामा
बिग बॉस शो का आधा सीजन निकल चुका हैं। लेकिन टीआरपी में वो जगह नहीं बना पाई है जो पिछले सीजन ने बनाई थी। शो को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं। घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है, शो में अलग फ्लेवर आ गया है। वीकेंड के वार में नेहा धूपिया जज बनकर आईं। इस दौरान काफी हंगामा देखने को मिला। पहली बार राखी सावंत के पति रितेश की उमर और करण कुंद्रा के साथ जोरदार बहस हो गई।
रितेश और करण के बीच हुई लड़ाई
रितेश ने करण और तेजस्वी प्रकाश के रिलेशन को 'फेक' बताया। भड़के करण ने नेहा के सामने टास्क के दौरान रितेश को कायर बताया और कहा कि जो इंसान कंपनी के स्टॉक की वैल्यू न गिर जाए, इस कारण अपनी पत्नी को तीन साल छोड़कर भाग जाता है, उनकी नजरों में वह कायर है।
और पढ़ें:
URFI JAVED के बाद अब इस BIGG BOSS कंटेस्टेंट ने पहने अजीबोगरीब कपड़े, लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
Ranveer Singh-Alia Bhatt की मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ BTS Video जारी, इस दिन होगी रिलीज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।