Bigg Boss 15: Abhijeet Bichukale ने घर में ली धमाकेदार एंट्री, उमर रियाज से भिड़ते हुए कही ये बड़ी बात

उन्होंने घर में आते ही अपनी दादागिरी दिखानी शुरू कर दी।अभ‍िजीत बेडरूम एरिया में बेड को लेकर उमर रियाज से भिड़ जाते हैं। इतना ही नहीं घर में आते ही 'बिग बॉस मराठी' में धमाल मचाने वाले बिचुकले सबको बताते हैं कि वो किसी से डरने वाले नहीं हैं।

 

मुंबई. 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में वाइल्ड कार्ड के जरिए पहुंचे वीआईपी कंटेस्टेंट और पुराने घरवालों में दीवार खींच गई हैं। इस दीवार को और मजबूत करने के लिए अभिजीत बिचकुले (Abhijeet bichukale) भी बिग बॉस हाउस में एंट्री ले ली है। दरअसल, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ अभिजीत ही आने वाले थे। लेकिन कोरोना होने की वजह से वो नहीं आ पाए उनके बदले राखी सावंत अपनी पति रितेश के साथ पहुंच गई। लेकिन कोरोना से उबरने के बाद  'बिग बॉस मराठी' में धमाल मचाने वाले बिचुकले धमाकेदार एंट्री की। 

उन्होंने घर में आते ही अपनी दादागिरी दिखानी शुरू कर दी।अभ‍िजीत बेडरूम एरिया में जहां जाते हैं, जहां उमर रियाज से उनकी बहस हो जाती है। वो उमर रियाज वाले बेड को चुनते हैं। लेकिन उमर ने कहा कि वो इसे नहीं दे सकते हैं। तब बिचकुले कहते हैं कि आपको देना पड़ेगा। राखी सावंत भी कहती हैं कि वीआईपी हैं देना तो पड़ेगा। लेकिन उमर कहते हैं कि वो इसे नहीं मानते हैं। इस दौरान घर दो भागों में बंट जाता है। एक पुराने घरवाले और दूसरा वीआईपी कंटेस्टेंट।

Latest Videos

वीकेंड के वार में देखने को मिला काफी हंगामा

बिग बॉस शो का आधा सीजन निकल चुका हैं। लेकिन टीआरपी में वो जगह नहीं बना पाई है जो पिछले सीजन ने बनाई थी। शो को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं। घर में वाइल्‍ड कार्ड कंटेस्‍टेंट्स की एंट्री हुई है, शो में अलग फ्लेवर आ गया है। वीकेंड के वार में नेहा धूपिया जज बनकर आईं। इस दौरान काफी हंगामा देखने को मिला। पहली बार राखी सावंत के पति रितेश की उमर और करण कुंद्रा के साथ जोरदार बहस हो गई। 

रितेश और करण के बीच हुई लड़ाई

रितेश ने करण और तेजस्‍वी प्रकाश के रिलेशन को 'फेक' बताया। भड़के करण ने नेहा के सामने टास्‍क के दौरान रितेश को कायर बताया और कहा कि जो इंसान कंपनी के स्‍टॉक की वैल्‍यू न गिर जाए, इस कारण अपनी पत्‍नी को तीन साल छोड़कर भाग जाता है, उनकी नजरों में वह कायर है। 

और पढ़ें:

URFI JAVED के बाद अब इस BIGG BOSS कंटेस्टेंट ने पहने अजीबोगरीब कपड़े, लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

Katrina Kaif-Vicky kaushal की शादी पर कोरोना के नए वैरिएंट का पड़ सकता है असर, मेहमानों की लिस्ट हो सकती छोटी

Ranveer Singh-Alia Bhatt की मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ BTS Video जारी, इस दिन होगी रिलीज

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi