Bigg Boss 15: तो क्या इनसे बदला लेने Abhijeet Bichukale ने की प्लानिंग, Rakhi Sawant से मिलाया हाथ

Published : Dec 21, 2021, 08:16 AM IST
Bigg Boss 15: तो क्या इनसे बदला लेने Abhijeet Bichukale ने की प्लानिंग, Rakhi Sawant से मिलाया हाथ

सार

सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स अब घर में रहकर ही एक-दूसरे से बदला लेने और उन्हें नीचे दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स अब घर में रहकर ही एक-दूसरे से बदला लेने और उन्हें नीचे दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बीती रात भी कुछ ऐसा ही देखा गया। अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ गेम प्लान पर चर्चा करते नजर आए। वो राखी को गेम में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं। वे कहते हैं कि वो मेरा इस्तेमाल कर रही थी, सबने देखा। वो जीजू (रितेश) का इस्तेमाल भी कर रही थी और वो घर से बाहर हो गए। अब मैं उसका इस्तेमाल करूंगा। अभिजीत की बातें सुनने के बाद राखी उनसे कुछ सवाल करती है। 


राखी सावंत ने पूछा ये सवाल
राखी सावंत, अभिजीत बिचकुले से पूछती है कि आखिर उसे कैसे निशाना बनाया जाए, तो वो कहते हैं कि उन्होंने सब प्लानिंग कर ली है। राखी कहती है कि देवोलीना अब केवल प्रतीक सहजपाल के साथ है और उन्हें सनकी कहती है। राखी फिर अभिजीत से पूछती है कि क्या वो देवोलीना को पसंद करते हैं। अभिजीत हंसते है और कहते हैं- तुम मेरे पीछे क्यों पड़ी हो? कोई मुझे उससे बचा ले। मैंने कुछ नहीं किया। अभिजीत कहते हैं- मुझे किसी की परवाह नहीं है। मुझे सिर्फ ट्रॉफी की परवाह है। वो प्रतीक के साथ रह सकती है और मैं ट्रॉफी अपने पास रखूंगा।


- देवोलीना ने प्रतीक के खेल के प्रति उसके जुनून की तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पसंद करने के बारे में उनके बयान को शुरू में गलत तरीके से लिया गया था। वो आगे कहती है कि धीरे-धीरे वो उनके प्रति अट्रैक्ट हो गईं। उन्होंने कहा- मैं आपकी ओर आकर्षित हो गई, मुझे आपसे जुड़ाव महसूस होने लगा है। 


- आपको बता दें कि मेकर्स आए दिन शो को पॉपुलर करने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इतना ही नहीं शो में गेस्ट सेलिब्रिटीज को भी बुलाया जा रहा है। हालांकि, बावजूद इसके शो टीआरपी रैकिंग में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो रहा है। खबरें तो ये भी है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो शो जनवरी में खत्म करने की प्लानिंग चल रही है। 

 

ये भी पढ़ें-
जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी Deepika Padukone, BF को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात

Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan

पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू