Bigg Boss 15 Finale Updates: टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट, राकेश बापट ने तेजस्वी प्रकाश की लगाई क्लास

 शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई और करण कुंद्रा का इस घर में यादगार सफर रहा। इस घर में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का रोमांस लोगों को खूब पसंद आया। फैंस ने उनका नाम  #TejRan रखा। बिग बॉस ग्रैड फिनाले का हर अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं....

मुंबई. चार महीने बाद बिग बॉस 15 (Bigg boss 15) का सफर खत्म होने जा रहा है। बिग बॉस का फिनाले दो दिन होगा। शनिवार यानी आज और रविवार  को। विनर बनने की रेस में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और रश्मि देसाई हैं। वहीं फिनाले में बिग बॉस के विनर रह चुके सितारे भी पहुंचने वाले हैं। जिसमें गौतम गुलाटी, रुबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान जैसे पूर्व विजेता सलमान खान की मेजबानी वाले शो के फिनाले  परफॉर्मेंस करेंगे। बिग बॉस ग्रैड फिनाले का हर अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं....

शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई और करण कुंद्रा का इस घर में यादगार सफर रहा। इस घर में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का रोमांस लोगों को खूब पसंद आया। फैंस ने उनका नाम  #TejRan रखा। वहीं, शमिता, प्रतीक और निशांत भट्ट बिग बॉस ओटीटी में साथ थे। एक साथ तीनों बिग बॉस हाउस पहुंचे और आखिरी तक साथ रहे। वहीं रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं, बिग बॉस 14 में बतौर मेहमान बनकर आईं थी। लेकिन इस बार वो घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री ली और सफर के अंत तक बनी रहीं। 

Latest Videos

शमिता और तेजस्वी में हुई बहस

फिनाले के दिन भी तेजस्वी प्रकाश और शमिता के बीच झगड़े। शमिता को एज शेम करने को लेकर राकेश बापट ने भी तेजस्वी को डांटा। जिसके बाद तेजस्वी ने शमिता से इसके लिए माफी मांगने की कोशिश की और उन्होंने कहा कि वो मजाक में बोली थी। लेकिन शमिता नहीं मानी और दोनों के बीच झगड़े हुए।  शमिता को प्रतीक सहजपाल समझाते नजर आए कि इस बात को रफा-दफा करो। 

प्रतीक, निशांत और शमिता की धमाकेदार परफॉर्मेंस

बिग बॉस 15 के फिनाले एपिसोड में शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल की धामाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। तीनों अपने लुक्स में शानदार लग रहे हैं। तीनों का डांस लोगों को खूब पसंद आया। 

राकेश बापट ने तेजस्वी को डांटा

राकेश बापट ने शमिता शेट्टी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप बहुत अच्छा खेली। मैं आपका बाहर बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। जिस पर शमिता ने कहा कि आई लाइक यू। इसके बाद राकेश ने तेजस्वी प्रकाश को डांटा शमिता और करण कुंद्रा के रिश्ते को लेकर बयानबाजी करने के लिए। वहीं तेजस्वी प्रकाश अपना स्टैंड रखती दिखाई दी। वहीं करण कुंद्रा ने भी तेजस्वी का साइड लिया। बहस को खत्म करने के लिए करण ने तेजस्वी के गालों पर किस कर लिया। जिस पर सलमान खान ने कहा कि यहीं पहल कर लिए होते तो इतना बहस तो नहीं होता।

रश्मि देसाई हुई टॉप 6 से बाहर

रश्मि देसाई को कम वोट मिलने की वजह से टॉप 5 से बाहर होना पड़ा। रश्मि ने कहा कि वो टॉप 6 में पहुंची वो जीत से कम नहीं था। अभी टॉप 5 में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल बचे हुए हैं।

मां को देखकर इमोशनल हुए घरवाले

फिनाले का शुरुआत सलमान खान (Salman khan) और टॉप 6 में पहुंचे कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस से हुआ। इसके बाद कंटेस्टेंट के मां का मैसेज दिखाया गया। जिसे देखकर फिनाले में पहुंचे कंटेस्टेंट इमोशनल हो गए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025