Bigg Boss 15: Gauhar Khan ने इस कंटेस्टेंट का किया सपोर्ट, Salman khan से बोलीं वो जीतना करता है डिजर्व

Published : Jan 15, 2022, 10:54 PM IST
Bigg Boss 15: Gauhar Khan ने इस कंटेस्टेंट का किया सपोर्ट, Salman khan से बोलीं वो जीतना करता है डिजर्व

सार

गौहर खान ने बिग बॉस की ट्रॉफी की पहली झलक कंटेस्टेंट्स को दिखाई और पूछा कि कैसा महसूस हो रहा है इसे देखकर। जिस पर सभी घरवालों ने कहा कि वो इसे जीतना चाहते हैं। इसके बाद अदाकारा ने सबके साथ एक गेम खेला।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस दौरान घरवालों के बीच खूब खींचतान बढ़ गई है। वीकेंड के वार में इनके बीच हुई लड़ाई को लेकर सलमान खान (salman khan) ने इनकी क्लास लगाई। वहीं घर के अंदर बिग बॉस शो की विजेता रह चुकी गौहर खान (Gauahar khan) एंट्री ली और घरवालों के साथ एक टास्क खेला। 

गौहर खान ने बिग बॉस की ट्रॉफी की पहली झलक कंटेस्टेंट्स को दिखाई और पूछा कि कैसा महसूस हो रहा है इसे देखकर। जिस पर सभी घरवालों ने कहा कि वो इसे जीतना चाहते हैं। इसके बाद अदाकारा ने सबके साथ एक गेम खेला। एक दो तीन नंबर पर एक एक करके उन्होंने घरवालों को खड़ा किया और पूछा कि वो किसी अपना कंपटीटर मानते हैं और किसे नहीं। जिस पर एक एक करके घरवालों ने अपना जवाब दिया। 

प्रतीक ने निशांत को नहीं माना अपना कंपटीटर

प्रतीक सहजपाल ने जहां रश्मि को अपना प्रतिस्पर्धी माना वहीं अपने दोस्त को नहीं माना। उन्होंने कहा कि निशांत सबके साथ अच्छा होता है। वो किसी के साथ लड़ता है फिर जाकर उसी से बात करने लगता है। वो गेम को खेल नहीं रहा है। जबकि रश्मि गेम में अच्छा कर रही हैं।  वहीं शमिता शेट्टी ने रश्मी को अपना कंपटीटर माना जबकि देवोलीना को उन्होंने हटा दिया। करण कुंद्रा ने निशांत को अपना कंपटीटर माना जबकि प्रतीक को नहीं। इसी तरह देवोलीना ने रश्मि को अपना कंपटीटर माना जबकि अभिजीत बिचकुले को नहीं। 

सलमान खान से गौहर ने कहा प्रतीक जीतना करता है डिजर्व

घरवालों के बीच यह टास्क कराने के बाद गौहर जब मंच पर आई तो सलमान खान ने उनसे पूछा कि आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन हैं। जिसपर उन्होंने प्रतीक सहजपाल का नाम लिया। उन्होंने सलमान खान से कहा कि वो अच्छा खेल रहा है और वो जीतना डिजर्व करता है।

और पढ़ें:

SHAH RUKH KHAN साउथ के इस बड़े डायरेक्टर के साथ कर सकते हैं काम, 26 जनवरी को फैंस को कर सकते हैं सरप्राइज

RANVEER SINGH- DEEPIKA PADUKONE एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले आए नजर, कपल से नहीं हट रही थी लोगों की नजरें

Kareena Kapoor पूरे परिवार समेत पहुंची पापा रणधीर के घर, कभी प्यार जताते तो कभी बंदूक दिखाते नजर आएं तैमूर

डीपनेक ड्रेस में Nia Sharma ने दिखाया बोल्ड अंदाज, हॉटनेस देखकर फैंस हो गए आउट ऑफ कंट्रोल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस