Bigg Boss 15 का विनर का ताज इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा? Shweta Tiwari ने गलती से नाम का किया खुलासा

Published : Jan 30, 2022, 05:23 PM IST
Bigg Boss 15 का विनर का ताज इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा?  Shweta Tiwari ने गलती से नाम का किया खुलासा

सार

श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रह चुकी हैं। बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में वो परफॉर्मेंस देने वाली हैं। श्वेता के शूट के बाद जब पैपराजी ने उनसे बिग बॉस 15 के विनर के नाम को लेकर सवाल किया तो उन्होंने गलती से कंटेस्टेंट का नाम बता दिया। हालांकि बाद में वो पलट गईं। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का विनर कौन होगा इसे जानने के लिए हर कोई बेताब है। कंटेस्टेंट जहां घर में इस बात को जानने के लिए बेचैन हैं कि उनमें से किसके हाथ बिग बॉस की ट्रॉफी आएगी वहीं घर के बाह उनके फैंस अपने चाहते कंटेस्टेंट के जीतने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बिग बॉस इस बार कौन जीत रहा है उसका गलती से खुलासा कर दिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रह चुकी हैं। बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में वो परफॉर्मेंस देने वाली हैं। श्वेता के शूट के बाद जब पैपराजी ने उनसे बिग बॉस 15 के विनर के नाम को लेकर सवाल किया तो उन्होंने पहले कहा कि तेजा होगी। फिर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और बात  से पलट गई। उन्होंने कहा तेजा होगी, शमिता होगी या करण होगा। इसके बाद बोलती हैं अरे यार विनर नहीं बता सकती। फिर बोलती हैं कि इन दोनों लड़कियों में मेरे ख्याल से प्रतीक होगा।

अदाकारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी के फैंस यह सुनकर बेहद खुश हैं कि वो इस बार बिग बॉस का खिताब अपने नाम करेंगी। वहीं टॉप 3 में करण कुंद्रा का नाम नहीं सुनकर उनके फैंस निराश हैं। हालांकि बिग बॉस का विनर कौन होगा इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

बता दें कि टॉप 5 में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजापल पहुंचे हैं। वहीं, रश्मि देसाई को कम वोट मिलने की वजह से विनर की रेस से बाहर होना पड़ा है।

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 FINALE में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी ने लिया बोल्ड अवतार, देखें कंटेस्टेंट का फाइनल लुक

Bigg Boss Finale: करोड़ों की प्राइज मनी ऐसे हुई कम, इस कंटेस्टेंट तो इनाम के तौर पर मिले महज इतने लाख ही

Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट को मिला प्यार, किसी की टूटी शादी तो कोई आज भी कर रहा है डेट

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस