
मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का विनर कौन होगा इसे जानने के लिए हर कोई बेताब है। कंटेस्टेंट जहां घर में इस बात को जानने के लिए बेचैन हैं कि उनमें से किसके हाथ बिग बॉस की ट्रॉफी आएगी वहीं घर के बाह उनके फैंस अपने चाहते कंटेस्टेंट के जीतने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बिग बॉस इस बार कौन जीत रहा है उसका गलती से खुलासा कर दिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रह चुकी हैं। बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में वो परफॉर्मेंस देने वाली हैं। श्वेता के शूट के बाद जब पैपराजी ने उनसे बिग बॉस 15 के विनर के नाम को लेकर सवाल किया तो उन्होंने पहले कहा कि तेजा होगी। फिर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और बात से पलट गई। उन्होंने कहा तेजा होगी, शमिता होगी या करण होगा। इसके बाद बोलती हैं अरे यार विनर नहीं बता सकती। फिर बोलती हैं कि इन दोनों लड़कियों में मेरे ख्याल से प्रतीक होगा।
अदाकारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी के फैंस यह सुनकर बेहद खुश हैं कि वो इस बार बिग बॉस का खिताब अपने नाम करेंगी। वहीं टॉप 3 में करण कुंद्रा का नाम नहीं सुनकर उनके फैंस निराश हैं। हालांकि बिग बॉस का विनर कौन होगा इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
बता दें कि टॉप 5 में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजापल पहुंचे हैं। वहीं, रश्मि देसाई को कम वोट मिलने की वजह से विनर की रेस से बाहर होना पड़ा है।
और पढ़ें:
Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट को मिला प्यार, किसी की टूटी शादी तो कोई आज भी कर रहा है डेट