
मुंबई. सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इस बार टीवी पर ऑनएयर होने से पहले ओटीटी पर दस्तक देगा। खबरों की मानें तो 8 अगस्त को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर है। बता दें कि बिग बॉस 15 जो ओटीटी पर आएगा उसे सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्कि फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे। शो शुरू के 6 हफ्तों बाद इसमें सलमान खान की एंट्री होगी। शो को लेकर लोगों में क्रेज बड़ ररहा है और इससे जुड़ी कई खबरें रोज सुनने को मिल रही है। इसी बीच बिग बॉस 15 के घर की सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।
सामने आई फोटो में बिग बॉस 15 के घर का अंदर का नजारा देखने को मिल रहा है। फोटो में बड़ी सी टेबल के चारों ओर स्टाइलिश कुर्सियां लगी नजर आ रही हैं। कमरे में पीली और नारंगी रंग की रोशनी दिक रही है। कमरे में हरे रंग का कारपेट बिछा हुआ है। पहली नजर में देखने से यह ये कॉन्फेंस रूम की दिख रहा है।
सभी बिग बॉस 15 के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शो का सेट मुंबई में ही बनाया गया है। शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते। बिग बॉस के घर में रहकर लोगों का मनोरंजन करने के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक टीवी सेलेब्स को अप्रोच किया है। वहीं, इस बार कपल और कॉमर्न्स भी शो का हिस्सा होंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।