Bigg Boss 15: घरवालों को टास्क रद्द करना पड़ने वाला है महंगा, बिग बॉस अब उठाने वाले हैं कदम

गेम का कोई नतीजा नहीं निकलने पर बिग बॉस घरवालों को फटकारते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि जिस तरह से आप सब ने कार्य को रद्द करवाने की ठानी है, इसलिए बिग बॉस इस कार्य को यहीं रोकते हैं। हालांकि कल भी कार्य होगा, उस कार्य को आप रद्द नहीं करवा पाएंगे।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। दो हफ्ते में बिग बॉस का फिनाले हैं। कंटेस्टेंस्ट फिनाले में सीधे पहुंच जाए इसे लेकर बिग बॉस नए-नए टास्क दे रहे हैं। घरवालों को चाहिए कि 
वह टिकट टू फिनाले टास्क (Ticket To Finale Task) में पहुंचने के लिए कोई योजना बनाए जिससे सीधे फाइनलिस्ट बन सकें। लेकिन पड़ाव के इतने करीब आकर भी ये सुधरना का नाम नहीं ले रहे हैं। ये लगातार गेम रद्द करा रहे हैं, जिसकी वजह से बिग बॉस भी इनसे नाराज हो गए हैं। 

बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें गिफ्ट रैप करके शॉप किपर को देना था। इसके बाद शॉप किपर बना घरवाला ये तय करता कि गिफ्ट को रखना है या फिर उसे खारिज कर देना है। इस टास्क के दौरान घर के कुछ सदस्य जिसमें करण कुंद्रा, रश्मि देसाई, उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश और अभिजीत बिचकुले थे योजना बनाते नजर आते हैं। वो इस टास्क को रद्द कराने की बात करते हैं। 

Latest Videos

बिग बॉस ने घरवालों को फटकारा

गेम का कोई नतीजा नहीं निकलने पर बिग बॉस घरवालों को फटकारते हैं। बिग बॉस कहते हैं, 'जिस तरह से आप सब ने कार्य को रद्द करवाने की ठानी है, इसलिए बिग बॉस इस कार्य को यहीं रोकते हैं। हालांकि कल भी कार्य होगा, उस कार्य को आप रद्द नहीं करवा पाएंगे।' इन बातों को सुनते ही सभी घरवाले शॉक हो जाते हैं।

करण कुंद्रा और उमर रियाज के बीच आई दरार

मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में इसके अलावा करण कुंद्रा पर उमर रियाज उखड़े नजर आते हैं। दोनों की दोस्ती में दरार पड़ती दिखाई देती है। रश्मि देसाई उमर को कहती है कि करण किसी का नहीं है वो खुद के लिए खेल रहा है। इसके बाद उमर करण से बोलते हैं कि तुम तेजस्वी को अपने पक्ष में क्यों नहीं कर पा रहे हो। जिसपर करण बोलते हैं कि वो अपना गेम खेल रही है मैं उसे क्या बोलू। हालांकि इस दौरान करण अपनी दोस्ती को बचाने की पूरी कोशिश करते नजर आते हैं।

अभिजीत बिचकुले और देवोलीना में होगा टकरार

इसके अलावा राखी सावंत अभीजित बिचकुले पर वीआईपी रूम से खाने का सामान चुराने को लेकर खूब चीखती हैं। वो कहती हैं कि कैसे वो सामान चुरा सकते हैं। घरवाले इस लड़ाई को देखकर खूब हंसते हैं। देवोलिना एक बार फिर से अभिजीत बिचकुले को समझाती नजर आती हैं कि वो उन्हें टच ना करें। वो कंफर्टेबल नहीं है। प्रतीक को वो पसंद करती हैं इसलिए उन्हें इजाजत हैं। लेकिन आप मेरे साथ ये सब मत किया करो। जिसपर अभिजीत बोलते हैं कि वो दोस्त के नाते ये सब करते हैं उनका इरादा गलत नहीं है। आने वाले एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत के बीच टास्क रद्द कराने को लेकर भयंकर लड़ाई होने वाली है।

और पढ़ें:

RANBIR KAPOOR-ALIA BHATT नए साल का जश्न मनाने सीक्रेट लोकेशन के लिए हुए रवाना, मैचिंग ड्रेस में स्पॉट हुए कपल

Govinda पर फिदा हुए Ranveer Singh, पैरों पर गिरते हुए एक्टर ने कहा- ए चीची तू क्या है रे, देखें Video

RAJESH KHANNA BIRTH ANNIVERSARY: पहला सुपरस्टार जिसे देख लड़कियां हो जाती थी पागल, फोटो से कर लेती थी शादी

AMITABH BACHCHAN से लेकर शाहरुख खान तक ये सितारे आज करोड़ों में लेते हैं फीस,पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'