Bigg Boss 15 Updates: क्या Karan Kundra-Tejasswi Prakash के रिश्ते को मिली हरी झंडी, देखने लायक था चेहरा

Published : Jan 19, 2022, 08:04 AM IST
Bigg Boss 15 Updates: क्या  Karan Kundra-Tejasswi Prakash के रिश्ते को मिली हरी झंडी, देखने लायक था चेहरा

सार

सलमान खान का शो बिग बॉस 15 इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है। फिलहाल शो में कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले के लिए मशक्कत कर रहे हैं। इसी बीच प्रतिभागियों को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिला।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है। फिलहाल शो में कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले के लिए मशक्कत कर रहे हैं। इसी बीच प्रतिभागियों को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिला। सभी ने वीडियो कॉल पर परिवारवालों से बात की। वहीं, इस दौरान एक अच्छी खबर भी सुनने को मिली। बता दें कि घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) अपने साथ घरवालों के लिए उनके परिवार के साथ जुड़ने का मौका लेकर आए। बिग बॉस द्वारा सभी घरवालों के लिए घोषणा की गई कि वे अपने घरवालों के साथ वीडियो कॉल के जरिए जुड़ सकते हैं। उनकी हुई इस घोषणा के बाद सबसे ज्यादा रिएक्शन करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) की तरफ से आया क्योंकि एक तरफ वे दोनों घरवालों से मिलने के ख्याल से खुश थे तो दूसरी तरफ उन्हें पता नहीं था कि घरवाले उनके रिश्ते को लेकर कैसा रिएक्ट करेंगे।


पेरेंट्स से मिले कपण कुंद्रा
करण कुंद्रा की पेरेंट्स के साथ बात हुई। करण की मां और पापा ने मुस्कुराते हुए सबसे बात की।  उनकी मां ने बड़े प्यार से सबको खेल खत्म होने के बाद घर पर खाने के लिए आने का न्योता भी दिया। इतना ही नहीं सभी ने करण के पेंरेंट्स से अच्छे से बात की और फिर करण, तेजस्वी को अपने सामने लेकर आए। उन्होंने तेजस्वी को अपने घरवालों से मिलाते हुए कहा कि ये तेजस्वी हैं। तेजस्वी को देखकर करण के पिता बोले कि वो उनके घर दिल है। ये बात सुनकर करण की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वीडियो कॉल खत्म होने के बाद करण ने तेजस्वी से कहा कि मेरा पिता ने कभी किसी को परिवार का दिल नहीं कहा। इसी बीच घरवाले दोनों को रिश्ता पक्का होने पर चिढ़ाने लगे। 


फरवरी में होगा फिनाले
आए दिन शो से जुड़ी कोई न कोई नई खबर सुनने को मिल रही है। मेकर्स भी शो को पॉपुलर बनाने के लिए नए-नए फंडे अपना रहे हैं। इसी बीच खबर है कि शो को अब फरवरी तक एक्टेंड कर दिया गया है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के शो का फिनाले अब फरवरी के आखिर में होगा। आपको बता दें कि कुछ दिनों से खबर आ रही थी शो का फिनाले 16 जनवरी को होने वाला है। फिर खबर आई कि इसे दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन अब खबर है कि ये फरवरी तक एक्टेंड हो गया है। सोशल मीडिया पर भी ये खबर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि टीवी पर बिग बॉस 15 शुरू होने से पहले इसे ओटीटी पर बिग बॉस ओटीटी के नाम से शुरू किया गया था। इस शो को करन जौहर ने होस्ट किया था। ओटीटी वाले शो से भी कुछ कंटेस्टेंट्स को टीवी शो में लाया गया। इनमें शमिता शेट्टी, प्रतीक सेहजपाल, निशांत भट शामिल है। ओटीटी वाला शो 6 हफ्ते ही चला था। 

 

ये भी पढ़ें
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

रानी चटर्जी ने कमर पर हाथ रख दिए कातिलाना पोज तो ट्रोलर बोला- चर्बी लटक रही, एक्ट्रेस ने यूं बंद की बोलती

Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

18 साल पहले Rajinikanth की बेटी Aishwarya और धनुष की शादी में पहुंचे थे विनोद खन्ना, जयललिता भी आई थीं नजर

महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा
Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा