Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash पर भड़के Karan Kundra, गुस्से में कहा- मुझे खैरात में नहीं चाहिए कुछ भी

Published : Dec 29, 2021, 09:00 AM IST
Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash पर भड़के Karan Kundra, गुस्से में कहा- मुझे खैरात में नहीं चाहिए कुछ भी

सार

बिग बॉस 15 में इन दिनों बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। बीती रात खुद को अटेंशन नहीं मिलने पर करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश पर जमकर भड़क गए और उन्हें बहुत कुछ सुना दिया।   

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। घरवाले एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अभी भी इनके बीच लड़ाई-झगड़े जारी है। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। शो की पॉपुलर जोड़ी करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के रिश्ते में भी काफी उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। शुरुआत में दोनों जितना एक-दूसरे के करीब आए, उतना ही अब एक-दूसरे से दूर जा रहे हैं.। लड़ाई के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ वापस तो आते हैं, लेकिन फिर दोनों के बीच कोई नया विवाद शुरू हो जाता है। हाल ही में देखा गया कि तेजस्वी ने करण को भाव नहीं दिए तो वे नाराज हो गए और उनपर भड़क भी गए। 


करण कुंद्रा ने ऐसे लताड़ा तेजस्वी को
बीती रात जब तेजस्वी, करण के पास गई तो वो काफी भड़क गए और उससे कहा कि कहते हैं कि वो यहां से चली जाएं और अपने दोस्त निशांत भट्ट, देवोलीना भट्टाचार्जी के पास जाएं। करण कहते हैं कि तुम हमेशा अपने दोस्तों के साथ रहती हो तो हमारे बीच बात करने के लिए कुछ है ही नहीं। वो कहते हैं कि तेजस्वी सिर्फ दिन खत्म होने के बाद उनसे मिलने आती हैं और फिर सोने चली जाती हैं। इसके बाद करण बेडरूम एरिया से उठकर बाहर चले जाते हैं।


- करण जब वापस लौटते हैं तो तेजस्वी उनसे सवाल करती हैं - तुम मुझे जाने के लिए कैसे कह सकते हैं। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुम मुझे बोलो मेरे बेड से निकल जा। फिर करण भड़क जाते हैं कि और कहते- तू चली जा यार, मुझे खैरात में कुछ नहीं चाहिए। हालांकि, तेजस्वी मामले को संभालने की कोशिश करती है और करण को समझाती है। लेकिन करण नहीं मानते और कहते है- तुम्हें जो करना है, जो पसंद है वो करो। मैं खुद सब अपना देख लूंगा। जिस तरह से तूने मुझे छोड़ा है न मैं समझ गया।


- आपको बता दें कि घरवालों की हरकतों को देखते हुए और टास्क को पूरा नहीं करने से बिग बॉस काफी नाराज है। खबर तो ये भी इस इस बार मिड वीक एविक्शन हो सकता है। रात के एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट्स द्वारा स्नोमैन टास्क जारी रखने के साथ हुई। इसके बाद प्रतीक सहजपाल, देवोलीना भट्टाचार्जी, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को टिकट टू फिनाले टास्क के लिए विजेता घोषित किया गया।


- दूसरी ओर करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और उमर रियाज हार गए और रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले के साथ नामांकित हो गए। इसके बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि विजेताओं के बीच एक और टास्क होगा और शो का दूसरा फाइनलिस्ट मिलेगा। बिग बॉस घरवालों के लिए बिग बॉस गिफ्ट शॉप नाम से एक नया रोमांचक टास्क लेकर आएं। टास्क में करण, तेजस्वी, अभिजीत, उमर, रश्मि किसी को भी जीतने नहीं देने का फैसला करते हैं और इस टास्क को भी रद्द कर देते हैं। वे अभिजीत से पूछते हैं कि क्या वो उनके साथ ऐसा करने के लिए तैयार है। 


- बिग बॉस ने फिर से टास्क रद्द करने की योजना बनाने और किसी को भी फिनाले का टिकट नहीं लेने देने के लिए क्रिटिसाइस करते है। वो कहते है कि मिड वीक एविक्शन के लिए एक टास्क होगा और कंटेस्टेंट उस टास्क को कैंसिल नहीं कर पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें
छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

Rajesh Khanna Birth Anniversary: पहला सुपरस्टार जिसे देख लड़कियां हो जाती थी पागल, फोटो से कर लेती थी शादी

Round Up 2021: हिना खान समेत टीवी की ये संस्कारी बहुएं हॉट अवतार में आईं नजर, बिकिनी पहन लगाई आग

Amitabh bachchan से लेकर शाहरुख खान तक ये सितारे आज करोड़ों में लेते हैं फीस,पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप

मच्छरदानी जैसी ड्रेस पहने दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, एक यूजर बोला- अब बोरी भी नहीं बचेगी क्या

ठंड में ठिठुरती दिखी Amitabh Bachchan की नातिन, न्यू ईयर मनाने रवाना हुए Sidharth Malhotra-Kiara Advani

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!