Bigg Boss 15: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का टूटा रिश्ता! एक्ट्रेस का झलका दर्द

Published : Jan 04, 2022, 11:58 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 12:07 AM IST
Bigg Boss 15: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का टूटा रिश्ता! एक्ट्रेस का झलका दर्द

सार

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में मंगलवार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। सिलेब्स द्वारा दिए गए टास्क में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच कांटे की टक्कर हुई। दोनों कई घंटों तक पोल पर खड़े नजर आएं। वहीं, तेजस्वी और करण के बीच खूब झगड़े देखने को मिले।   

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। हर एपिसोड में रिश्ते बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash)के बीच नजदिकियां बढ़ी थी। अब इसी घर में दोनों के बीच गहरी खाई बनती दिख रही हैं।  एक टास्क में प्रतीक सहजपाल का सपोर्ट करने पर करण तेजस्वी को खूब खरी खोटी सुनाई। यहां तक की दोनों के एक दूसरे को कायर तक कह दिया। दोनों के झगड़े देखकर लगा कि इनका रिश्ता इस घर में टूट जाएगा। करण के झगड़ने के बाद तेजस्वी रोती हुई नजर आईं।

निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल के सामने उन्होंने रोते हुए कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा कौन करता है। मेरे साथ वो (करण कुंद्रा) खड़ा नहीं होता, उल्टे मेरे ऊपर ही चढ़ जाता है। वहीं, करण कुंद्रा धीरे-धीरे तेजस्वी से दूरियां बनाने लगे हैं। कई मौकों पर वो ये निशांत और उमर से बोलते दिखाई दिए कि बहुत हो गया। ये नहीं चलने वाला है। 

रश्मि टिकट टू फिनाले में पहुंची

वहीं, देवोलीना और रश्मि के बीच खेला गया टास्क जबरदस्त रहा। दोनों कंटेस्टेंट्स घंटों तक पोल पर हर टॉचर्र सहते हुए खड़े रहे। इस दौरान बिग बॉस ने भी कहा कि वो अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए फैसला ले। दोनों ने खुद को टास्क में बनाए रखने की ठानी। जिसके बाद बिग बॉस ने टास्क को टफ किया। निशांत भट्ट के जोर से पानी मारने की वजह से देवोलीना पोल से नीचे गिर जाती हैं और रश्मि टिकट टू फिनाले जीत जाती हैं।

उमर को बिग बॉस ने लगाई फटकार

इसी टास्क के दौरान प्रतीक और उमर के पीछ हाथापाई भी होता है।  इसके बाद बिग बॉस कहते हैं, 'बिग बॉस के घर में बल के प्रयोग पर पाबंदी है। आप लोगों को चेतावनी भी दी गई कि इस तरह का व्यवहार आपको शो से बाहर भी कर सकता है। जिन सदस्यों को कई बार सचेत किया जा चुका है, उनमें सबसे ऊपर नाम आता है उमर का। जिन्हें एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार इस बुरे व्यवहार के लिए टोका गया, लेकिन उनके बर्ताव में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया। इसलिए, अब शो के दर्शक वीकेंड का वार में ये फैसला लेंगे कि उनका व्यवहार उचित है या फिर अनुचित। वहीं बिग बॉस से उमर माफी मांगते दिखाई देते हैं। 

और पढ़ें:

स्कूल ड्रेस में नजर आईं SONNALLI SEYGALL, डेढ़ लाख की पर्स पर अटकी लोगों की निगाहें

Ajay Devgan का सामने आया नया अवतार, माथे पर तिलक...गले में रुद्राक्ष की माला डाल ऑडी में फर्राटा भरते आए नजर

महंगी कार छोड़ ओटोरिक्शा में बैठी नजर आईं Sushmita Sen, लुक देख फैंस बोले-आग हो आप

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र