Bigg Boss 15 Updates: Shamita Shetty ने Abhijeet Bichukle को कहा ढीठ तो ऐसा था रिएक्शन, PM को लेकर कहा ये

Published : Jan 05, 2022, 03:36 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 03:50 PM IST
Bigg Boss 15 Updates: Shamita Shetty ने Abhijeet Bichukle को कहा ढीठ तो ऐसा था रिएक्शन, PM को लेकर कहा ये

सार

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस शो 15 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच मेकर्स ने बुधवार रात आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें शमिता शट्टी अभिजीत बिचकुले को ढीठ कहती नजर आ रही है। 

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस शो 15 (Bigg Boss 15) अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। मेकर्स अभी भी शो को हिट करने और टीआरपी बढ़ाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने बुधवार रात आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस की अदालत बैठेगी और इसमें शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और अभिजीत बिचकुले (Abhijeet Bichukle) एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। प्रोमो में देखा जा सकता है कि शमिता गुस्से में है और वे अभिजीत को ढीठ कहती है। दोनों के बीच गहमागहमी होती है और थोड़ी देर बाद माहौल बदल जाता है। शमिता द्वारा ढीठ कहे जाने के बाद अभिजीत कहते है मैं ढीठ नहीं हूं मैं डाउन टू अर्थ हूं। उनकी बात सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स ठहाका लगाने लगते हैं। 


शमिता शेट्टी के कही ये बात 
शमिता शेट्टी भी अभिजीत बिचकुले का मजाक उड़ाने लदती है। फिर अभिजीत कहते हैं वो शो में इसलिए आए हैं क्योंकि यहां शमिता भी हैं। ये सुनते ही शमिता मुंह बनाने लगती है। फिर वे खुद को मासूम और हंबल बताते हैं और कहते हैं कि अगर मैं प्रधानमंत्री जी से भी मिलूंगा तो भी अपनी स्टाइल नहीं छोड़ूंगा। इसी बीच राखी सावंत कहती है- मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा ढीठ इंसान कभी नहीं देखा। 


देवोलीना भट्टाचार्जी ने पैंट में कर दी पेशाब
हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) एक टास्क को जीतने की खातिर 15 घंटे तक पोल के सहारे खड़ी रहीं। इस दौरान घरवालों ने उन्हें पोल से हटाने के लिए काफी टॉर्चर किया लेकिन दोनों जोंक की तरह पोल से चिपकी हुई थीं। हालांकि, देवोलीना और रश्मि की इस लड़ाई में फाइनल रश्मि देसाई टास्क जीतने में कामयाब रहीं।  बता दें कि इस टास्क के दौरान रश्मि देसाई को हराने के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी ने वॉशरूम जाना भी जरूरी नहीं समझा और उन्होंने पैंट में ही यूरीन (पेशाब) की। ऐसा करने से पहले देवोलीना ने प्रतीक सहजपाल से कहा कि वो उनके ऊपर पानी डाले। इसके बाद देवोलीना ने पोल पर खड़े होकर ही टॉयलेट की। टास्क जीतने को लेकर देवोलीना के इस डेडिकेशन की घरवालों ने भी तारीफ की। उमर रियाज ने कहा- ये लड़की टास्क जीतने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहती है। 


- आपको बता दें कि सलमान खान जल्द ही इसके ग्रैंड फिनाले का ऐलान करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इसके ग्रैंड फिनाले की तारीख 16 जनवरी हो सकती है। 

 

ये भी पढ़ें
Pawan Singh Birthday: पहली पत्नी ने किया सुसाइड फिर की दूसरी शादी, विवादों से भरी है भोजपुरी स्टार की लाइफ

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

पिचके गाल, आंखों के नीचे काले धब्बे और बिना मेकअप वायरल हो रही Kareena Kapoor फोटो, पहचानना हुआ मुश्किल

Amitabh Bachchan का घर फिर आया Corona की चपेट में, ये शख्स पाया गया पॉजिटिव, बिग बी ने खुद दी जानकारी

Deepika Padukone को इनकी वजह से मिली थी पहली फिल्म, फर्स्ट इंटरव्यू में बेहद डरी-सहमी दिखी थी एक्ट्रेस

Deepika Padukone Birthday: तो इसलिए Ranbir Kapoor को गिफ्ट करना चाहती थी कंडोम, खुद बताई थी वजह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें