Bigg Boss 15: देवोलीना की वजह से दोस्त बने दुश्मन, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल के बीच छिड़ी जंग

बिग बॉस (Bigg Boss 15) में  टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल निशांत भट्ट से कहते हैं कि वो देवोलीना को बचाए। लेकिन वो नहीं मानते हैं। निशांत कहते हैं कि वो वहीं करेंगे जो वो करना चाहते हैं। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) की दोस्ती की कई तस्वीर सामने आई। इनकी फ्रेंडशिप घर के अंदर नहीं बल्कि बिग बॉस हाउस के बाहर से ही थी। लेकिन अब इनकी दोस्ती में दरार आती नजर आ रही है। इसकी वजह देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बनी हैं। देवोलीना को बचाने के लिए प्रतीक सहजपाल अपने पुराने दोस्त निशांत से उलझ पड़ते हैं।

दरअसल, टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल निशांत भट्ट से कहते हैं कि वो देवोलीना को बचाए। लेकिन वो नहीं मानते हैं। निशांत कहते हैं कि वो वहीं करेंगे जो वो करना चाहते हैं। फिर टास्क में भी प्रतीक निशांत से पूछते हैं, देवोलीना को नॉमिनेट करेगा! इस पर निशांत चिल्लाकर कहते हैं, 'मुझे मत पूछ।' इस पर प्रतीक भी गुस्सा जाते हैं कि 'भाई तू चिल्ला क्यों रहा है।' इसके बाद निशांत टास्क कंप्लीट करते हैं और देवोलीना को नॉमिनेट करते हैं। 

Latest Videos

देवोलीना प्रतीक को करने लगी हैं पसंद

दरअसल, देवोलीना प्रतीक सहजपाल को पसंद करने लगती है। एक्ट्रेस उनसे कहती हैं कि मैं आपकी ओर आकर्षित हो गई हूं। मुझे आपसे जुड़ाव महसूस हुआ है। जिस पर प्रतीक शरमाते हुए नजर आते हैं। देवोलीना ने इस दौरान प्रतीक के खेल के लिए उसके जुनून की भी सराहना की।

रश्मि देसाई और तेजस्वी में हुई तूतू-मैंमैं

मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में रश्मि देसाई तेजस्वी यादव से भी भिड़ती नजर आई। दरअसल, तेजस्वी ने उमर से पूछा था कि क्या तुम घर के बाहर भी रश्मि के साथ डेट करोंगे। ये बात जब रश्मि को पता चलती है तो वो तेजस्वी पर उखड़ पड़ती हैं। वो कहती हैं कि मेरे रिलेशनशिप को लेकर कोई भी बात नहीं करें ये मुझे पसंद नहीं हैं। इतना ही नहीं रश्मि उमर के साथ भी उलझती नजर आईं। दरअसल, उमर को लगता है कि रश्मि उनके साथ फेयर नहीं हैं। वहीं रश्मि कहती हैं कि जब वो वीआईपी में थी तो उनकी कुछ मजबूरियां थी। लेकिन वो हर वक्त उनके साथ खड़ी हैं। 

और पढ़ें:

TIGER ZINDA HAI @ 4: असली खूंखार भेड़ियों के साथ SALMAN KHAN ने किया था खतरनाक स्टंट

Kangana ranaut ने मुंबई पुलिस से मांगा वक्त, 22 दिसंबर को इस मामले में नहीं हो पाएंगी पेश

ROUND UP 2021: ANUSHKA SHARMA समेत इन सितारों के घर गूंजी किलकारी, ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत

AVATAR 2 की शूटिंग के दौरान केट विंसलेट को रोकनी पड़ती थी 5 मिनट तक सांस, पूरी कहानी जान उड़ जाएंगे होश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts