Bigg Boss 15: Rashami Desai को हुई जेल, इस कारण टूट गई Devoleena Bhattacharjee संग उनकी दोस्ती

Published : Dec 12, 2021, 07:53 AM IST
Bigg Boss 15: Rashami Desai को हुई जेल, इस कारण टूट गई Devoleena Bhattacharjee संग उनकी दोस्ती

सार

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नीचा दिखाने और पंगा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नीचा दिखाने और पंगा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में भी बहुत कुछ देखने को मिला। आपको बता दें कि शनिवार का शो फराह (Farah Khan) ने होस्ट किया था। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स को टास्ट दिया और उनके साथ गेम खेला। शनिवार के एपिसोड में ऐसे कुछ हुआ कि  रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीना (Devoleena) की दोस्ती टूट गई। बता दें कि दोनों के बीच बिग बॉस के घर में शुरू हुई दोस्ती बिग बॉस के घर में ही खत्म हो गई है। दरअसल, इस सबकी वजह एक टास्क था, जो होस्ट ने सभी को दिया था।


ऐसा था फराह खान द्वारा दिया गया टास्क
फराह खान ने घरवालों से कहा कि आपको घरवालों में से उस कंटेस्टेंट का नाम लेना है, जिसकी वजह से घर का माहौल खराब हुआ है। जैसे ही फराह ने टास्क दिया वैसे ही सभी घरवाले कोने में जाकर एक-दूसरे से नाम की चर्चा करने लगे। ये सब देखकर फराह ने फिर एक बार सभी घरवालों पर निशाना साधा और कहा कि ये नाम तुम लोगों को सबके सामने लेना चाहिए, लेकिन तुम लोगों ने तो टास्क घोषित होने से पहले ही कोना पकड़ लिया। सबसे पहले रश्मि ने जेल जाने के लिए देवोलीना का नाम लिया। अपनी दोस्त के मुंह से खुद का नाम  देवोलीना को झटका लगा, क्योंकि इससे पहले जब अभिजीत, राखी और रितेश उन्हें जेल में जाने के लिए रश्मि के नाम का लेने को कहा था तो वे नहीं मानी थी। रश्मि के बाद उमर रियाज ने भी देवोलीना का नाम लिया। आखिर में देवोलीना और रश्मि के खिलाफ पांच-पांच वोट्स आए। 


फिर हुआ कुछ ऐसा
रश्मि-देवोलीना के बीच टाय होने के बाद फराह ने घरवालों को पूछा तो प्रतीक सहजपाल ने अपना वोट बदल दिया। इससे पहले उन्होंने उमर को वोट दिया था। इस दौरान शमिता शेट्टी ने भी उमर को दिया हुआ अपना वोट बदल कर रश्मि को जेल जाने के लिए वोट किया। जब ये तय हुआ कि रश्मि जेल जाएंगी, तब फराह ने उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया। अपना बात कहते हुए रश्मि देसाई रोने लगीं, ये देखकर फराह ने उनको शांत कराया।


- फराह खान ने इस दौरान राखी सावंत के पति रितेश पर भी निशाना साधा। फराह के साथ-साथ बिग बॉस के फैंस द्वारा भी कंटेस्टेंट्स से कुछ सवाल पूछे गए। इस दौरान राखी से एक फैन ने पूछा कि जब अभिजीत बिचुकले मजाक में उन्हें कह रहे थे कि आप पति भाड़े पर लाई हैं, लेकिन आपने इस बात का मुद्दा उठाया। फराह भी फैन द्वारा पूछे गए इस सवाल से सहमत नजर आईं।

 

ये भी पढ़ें -
आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले,  Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट

खुले बाल और फूलों के गहने पहन Katrina Kaif ने लगाई Vicky Kaushal को हल्दी, बेहद खुश दिखा कपल

बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar

Dilip Kumar Birthday: सगाई के दिन Saira Banu को छोड़ चले गए थे ट्रेजडी किंग, ये थी चौंकाने वाली वजह 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू